सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे। एक हफ्ते में लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में खराबी के कारण वे अब तक फंसे हुए हैं।
Sunita Williams: नासा और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद है। Crew-10 के अंतरिक्ष यात्री Falcon 9 रॉकेट के जरिए Dragon स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर ISS पहुंचे। सफल डॉकिंग और हैच खुलने के बाद उन्होंने वहां मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Falcon-9 से ISS तक Crew-10 की यात्रा
Falcon 9 रॉकेट से Crew Dragon स्पेसक्राफ्ट स्थानीय समयानुसार सुबह 9:40 बजे ISS पहुंचा। क्रू-10 टीम में अमेरिका के दो अंतरिक्ष यात्री एन मैक्केलन और निकोल आयर्स, जापान के तुकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव शामिल हैं। अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचते ही उन्होंने वहां पहले से मौजूद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर से मुलाकात की।
सुनीता और विल्मर की खुशी का अनोखा अंदाज
ISS में Crew-10 के पहुंचते ही वहां एक अलग ही माहौल बन गया। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर साथी अंतरिक्ष यात्रियों को देखकर काफी खुश नजर आए। सुनीता ने पूरे जोश के साथ सभी से गले मिलकर अपनी खुशी जाहिर की। यह पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अब आगे क्या होगा?
अब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर कुछ दिन तक नए अंतरिक्ष यात्रियों को ISS के संचालन और कामकाज की जानकारी देंगे। नासा के अनुसार, अगर मौसम सही रहता है, तो इस हफ्ते के अंत तक वे SpaceX के कैप्सूल के जरिए पृथ्वी पर वापसी कर सकते हैं। फ्लोरिडा के तट पर उनकी लैंडिंग की योजना है।
ट्रंप ने जताई थी चिंता
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर की वापसी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी दिलचस्पी दिखाई थी। उन्होंने SpaceX के मालिक एलन मस्क से इस मिशन को लेकर बातचीत की थी। ट्रंप ने हाल ही में बयान दिया था कि बाइडेन प्रशासन ने सुनीता और विल्मर को अंतरिक्ष में ही छोड़ दिया है। इसके बाद SpaceX ने उनकी वापसी की योजना पर तेजी से काम शुरू किया।
बोइंग स्टारलाइनर की खराबी से बढ़ी मुश्किलें
बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर 5 जून 2024 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए थे। उन्हें एक हफ्ते बाद लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी के चलते उनकी वापसी टलती रही। वे नासा और बोइंग के जॉइंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन का हिस्सा थे, लेकिन तकनीकी खामी के कारण अब तक ISS में ही फंसे हुए हैं।
SpaceX का 10वां क्रू मिशन
Crew-10 मिशन स्पेसएक्स की मानव अंतरिक्ष परिवहन प्रणाली का 10वां क्रू रोटेशन मिशन है। यह नासा और स्पेसएक्स का संयुक्त मिशन है, जिसका मकसद अंतरिक्ष में लंबे समय तक मानव उपस्थिति को बनाए रखना और भविष्य की अंतरिक्ष यात्राओं को सफल बनाना है।