Haryana Election 2024: हरियाणा में दो पहलवानों के बीच होगा सियासी मुकाबला, विनेश फोगाट के सामने AAP से कविता दलाल लड़ेंगी चुनाव

Haryana Election 2024: हरियाणा में दो पहलवानों के बीच होगा सियासी मुकाबला, विनेश फोगाट के सामने AAP से कविता दलाल लड़ेंगी चुनाव
Last Updated: 12 सितंबर 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को अपनी चौथी सूची जारी की। इस सूची में कुल 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। विशेष रूप से, जुलाना क्षेत्र से पार्टी ने महिला पहलवान कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि जुलाना से कांग्रेस के टिकट पर विनेश फोगाट पहले से चुनावी रैली में मौजूद हैं।

Haryana: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से महिला पहलवान कविता दलाल को टिकट दिया है।

इस बीच, कांग्रेस की ओर से जुलाना से विनेश फोगाट पहले से ही चुनावी मुकाबले में हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने विनेश फोगाट के सामने कविता को मैदान में उतारकर जुलाना विधानसभा सीट को और भी रोमांचक बना दिया है।

कविता दलाल बनाएगी राजनीति में जगह

कविता दलाल (Kavita Dalal) ने साल 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल होकर राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा। अब उन्हें आप ने जुलाना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। वह एक प्रसिद्ध महिला पहलवान हैं और देश की पहली डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेंमेंट) रेसलर भी हैं। कविता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के गांव मालवी में हुआ था। उन्होंने गांव बिजवाड़ा के निवासी गौरव तोमर से शादी की है।

वेट लिफ्टिंग से की करियर की शुरुआत: कविता

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पावर गेम वेट लिफ्टिंग से की थी। इसके बाद, डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग में अपने अद्भुत खेल प्रदर्शन के कारण उन्होंने एक अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल की। अब, वह राजनीति की दुनिया में भी अपनी जगह बनाने के लिए तैयार हैं।

विनेश के सामने आई नई चुनौती

कविता दलाल को जुलाना से आम आदमी पार्टी से टिकट मिलने के बाद विनेश फोगाट के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब दोनों पहलवानों के बीच एक चुनावी मुकाबला होगा। आपको बता दें कि शुरुआत में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत हो रही थी। लेकिन जब यह बातचीत सफल नहीं हुई, तब आप और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर दिया। चौथी सूची के बाद से आम आदमी पार्टी अब 61 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।

 

Leave a comment