महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के चलते वोट देने आये एक शख्स ने EVM में आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान बैलट यूनिट, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के मतदान 7 मई को हो चुके हैं। इसी बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार को महाराष्ट्र के माढ़ा लोकसभा क्षेत्र में जब मतदान चल रहा था, उसी दौरान सोलापुर जिले की सांगोला तहसील में एक वोटर ने कथित तौर पर पेट्रोल डालकर EVM (Electronic Voting Machine) को आग लगाने का प्रयास किया। क्षेत्र के चुनाव अधिकारियों ने बताया कि बैलट यूनिट, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सावधानी पूर्वक EVM को बदल दिया गया।
EVM मशीन को आग लगाने का प्रयास
subkuz.com टीम कोमिली जानकारी के अनुसार यह घटना सांगोला तहसील के बादलवाड़ी मतदान केंद्र की है। कलेक्टर कुमार आशीर्वाद ने बताया, 'एक वोटर ने बादलवाड़ी में मतदान केंद्र संख्या 86 में एक EVM मशीन को आग लगाने का प्रयास किया। बताया कि इस घटना से एक बैलट यूनिट ब्लैक हो गई। लेकिन, सभी उपकरण- बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट सुरक्षित थे। निर्वाचन अधिकारियों ने EVM मशीन को तुरंत बदल दिया। इसके बाद मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया शुरू कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया।'
आरोपित शख्स को किया गिरफ्तार
जिला कलेक्टर ने मिडिया से कहा कि जिस EVM मशीन में आग लगाने की कोशिश की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है। बताया कि EVM में दर्ज वोट घटना के बाद बरकरार हैं और उन्हें गिना जा सकता है। इस दौरान मतदान केंद्र पर Re-वोटिंग की कोई आवश्यकता नहीं है।
मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में बताया कि आरोपी व्यक्ति अपने साथ कोई ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया था, जिसे उसने वोट देने के बहाने EVM मशीन पर डालकर आग लगाने का प्रयास किया। घटना के बाद मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। आगे की जांच के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।