उद्धव ठाकरे ने कुणाल कामरा का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा, जबकि संजय निरुपम ने कामरा पर आरोप लगाए और माफी न मिलने पर कार्रवाई की धमकी दी।
Kunal-Kamra News: शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान पर मचे सियासी बवाल के बीच उनका बचाव करते हुए कहा कि कामरा ने कुछ भी गलत नहीं कहा। ठाकरे ने यह भी कहा कि "जो गद्दार है... वो गद्दार है", यह किसी पर व्यक्तिगत हमला नहीं था। उन्होंने कामरा के गाने को सही ठहराते हुए लोगों से पूरे गाने को सुनने और दूसरों को भी सुनाने की अपील की।
उद्धव ठाकरे का बयान
उद्धव ठाकरे ने हैबिटेट स्टूडियो पर तोड़फोड़ की घटना को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस हमले का शिवसेना (यूबीटी) से कोई संबंध नहीं है। यह कार्य "गद्दार सेना" द्वारा किया गया है, जिनके खून में गद्दारी है, और वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते।
संजय निरुपम ने उठाए गंभीर आरोप
कुणाल कामरा की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद शिवसेना नेता संजय निरुपम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा के शो की बुकिंग का पैसा उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री से आया था। इसके साथ ही निरुपम ने एकनाथ शिंदे को निशाना बनाए जाने का आरोप भी लगाया।
संजय राउत और कुणाल कामरा की पुरानी तस्वीर
निरुपम ने कामरा और संजय राउत की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की, जिसमें कामरा ने राउत का इंटरव्यू लिया था। इस तस्वीर को लेकर निरुपम ने कहा कि कामरा कांग्रेस और वामपंथी विचारधारा के व्यक्ति हैं और उनका संबंध राहुल गांधी के साथ भी है।
निरुपम ने चेतावनी दी कि अगर कुणाल कामरा माफी नहीं मांगते हैं, तो शिवसेना कार्यकर्ता उन्हें गुरुग्राम जाकर "सबक सिखा सकते हैं।" इस बयान से सियासी हलकों में और भी अधिक हलचल मच गई है।