लोकसभा चुनावों के चलते आज छठे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने पर चुनावी पारा चढ़ेगा। पीएम मोदी हरियाणा और पंजाब, अमित शाह यूपी, जेपी नड्डा ओडिशा में रैलियां करेंगे। इसी के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दिल्ली में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Lok Sabha Election 2024: छठे चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार (23 मई) यानी आज शाम थम जाएगा। इसी दौरान आखिरी दिन सियासी पारा चढ़ेगा। बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा और पंजाब में जनसभा करेंगे। इनके अलावा अमित शाह यूपी और जेपी नड्डा ओडिशा में चुनावी रैलियां करेंगे। दिल्ली में भी छठे चरण के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी की चुनावी सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मई यानी गुरुवार को पंजाब और हरियाणा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। उनमें पहली पीएम रैली हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 2 बजे होगी। इसके बाद पीएम मोदी शाम 4:30 बजे पंजाब के पटियाला में जनसभा करेंगे। बता दें कि पटियाला से पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी हैं।
यूपी में अमित शाह की चार रैलियां
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बाद छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश में मोर्चा संभालेंगे। सूत्रों के मुताबिक यहां उनकी चार जनसभाएं आयोजित होंगी। पहली रैली दोपहर 12:15 बजे सिद्धार्थनगर के नौगढ़ स्थित बीएसए ग्राउंड में होगी।
वहीं, दूसरी रैली दोपहर 1:30 बजे जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में होगी। इसी क्रम में 3 बजे अंबेडकर नगर के शिवबाबा मैदान में गृह मंत्री शाह तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4:15 बजे वहं प्रतापगढ़ में चौथी जनसभा करेंगे।
राहुल गांधी की दिल्ली में जनसभा
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली में दो चुनाव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के शेड्यूल के मुताबिक वहं सुबह 10:30 बजे दिलशाद गार्डन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे मंगोलपुरी में महिला विचार विमर्श में हिस्सा लेंगे। इसी दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रचार के लिए हरियाणा में रहेंगी। वहं सुबह 9 बजे सिरसा में रोड शो करेंगी।
ओडिशा में जेपी नड्डा की रैली
भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानि 23 मई को ओडिशा में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान सुबह 11:10 बजे पहली जनसभा मयूरभंज में होगी। शेड्यूल के मुताबिक नड्डा की दूसरी रैली दोपहर 1 बजे भद्रक में, तीसरी दोपहर 2:35 बजे जाजपुर में और शाम 4:10 बजे जगतसिंहपुर में चौथी जनसभा करेंगे।
सीएम योगी की ओडिशा और बिहार में जनसभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओडिशा के पुरी और केंद्रपारा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बिहार के पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण में भी रैलियां करेंगे। चुनाव प्रचार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी यूपी के लालगंज लोकसभा क्षेत्र में मोर्चा संभालेंगे और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे।
अखिलेश और मायावती की चुनावी रैली
बतादें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जौनपुर, प्रतापगढ़ और मछलीशहर में चुनावी रैलियां करेंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आजमगढ़ में दोपहर 3 बजे से रोड शो करेंगे। वहीं, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और बिहार के बक्सर में रैलियां करेंगी।