Rajasthan: जैसलमेर दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बीएसएफ (BSF) के सैनिक सम्मेलन को किया संबोधित

Rajasthan: जैसलमेर दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बीएसएफ (BSF) के सैनिक सम्मेलन को किया संबोधित
Last Updated: 17 जून 2024

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार (14 जून) को जैसलमेर में BSF के सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश की अर्थव्यवस्था के बारे में बातचीत की।

Jaipur News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 2 दिन के लिए जैसलमेर दौरे पर रहे हैं। इस दौरान वो 12 जून को एक विशेष विमान से जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इसके बाद तनोट माता के मंदिर दर्शन केलिए पहुंचे। उन्होंने जैसलमेर में BSF के सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया और इस बीच जगदीप धनखड़ ने भाषण के दौरान देश की अर्थव्यवस्था का जिक्र किया है।

सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा

उन्होंने जैसलमेर के BSF सम्मेलन में कहा, 'उन सभी जवानों के बीच आकर एक नई ऊर्जा का अहसास हो रहा है और यह पल उनके लिए सदा यादगार रहेगा।, इस दौरान आगे कहा 'BSF के जवान हर पल अपने मोटोजीवन पर्यन्त कर्तव्यको चरितार्थ कर रहे हैं। उनके परिवारजनों के त्याग को याद करते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि वे उन सभी माताओं को नमन करते हैं जिन्होंने वीर सुपुत्र और वीरांगनाओं को जन्म देकर राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित किया है।',

5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश: भारत

सम्मेलन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि 'भारत अभूतपूर्व प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। कुछ साल पहले हमारी अर्थव्यवस्था चिंता का विषय थी। लेकिन आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। देखा जाए तो 34 वर्ष पहले, देश की सुरक्षा के लिए देश का सोना गिरवी रखा गया था, उस समय हमारी विदेशी मुद्रा कम थी, और आज हमारी विदेशी मुद्रा एक हफ्ते में अरबों बढ़ जाती है।'

वर्दी की ताकत को समझता हूं' धनखड़

इस सम्म्मेलन के मौके पर अपने छात्र जीवन को याद करते हुए धनखड़ ने कहा कि वे सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के छात्र रहे हैं। कक्षा 5 में उन्होंने वर्दी पहनी थी, जिसकी ताकत और अहमियत उन्हें अच्छे से पता हैं।, उन्होंने BSF के जवानों की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की प्रथम रक्षा पंक्ति- सीमा सुरक्षा बल उत्कृष्ट रूप से अपना कर्तव्य निभा रहा है। उन्होंने कहा कि वे उनके कार्य की अत्यंत प्रशंसनीय और वंदनीय करते हैं।',

कई वरिष्ठ अधिकारीगण रहे मौजूद

subkuz.com को मिले अपडेट अनुसार इस अवसर पर BSF के महानिदेशक डॉ. नितिन अग्रवाल, पश्चिमी कमांड के SDG योगेश बहादुर खुरानियॉं, BSF के उपमहानिदेशक, पश्चिमी कमांड BSF चण्डीगढ़ मकरंद देउस्कर, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय जोधपुर राजस्थान विक्रम कुंवर उप-महानिरीक्षक अन्य कई वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a comment