Politics News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महीने बनाएगी अनोखा रिकॉर्ड, देश में अब तक ऐसा करने वाली दूसरी नेता, जानें...

Politics News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महीने बनाएगी अनोखा रिकॉर्ड, देश में अब तक ऐसा करने वाली दूसरी नेता, जानें...
Last Updated: 17 जून 2024

सत्ता रूढ़ भारतीय जनता पार्टी या मोदी सरकार अगले महीने जुलाई में अपना पूर्ण बजट पेश करेगी। निर्मला सीतारमण को लगातार दूसरी बार वित्त मंत्री बनाया गया है। उन्होंने अब तक छह बार केंद्रीय बजट पेश किया हैं। लेकिन सातवीं बार बजट पेश करते ही निर्मला सीतारमण आमने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लेगी।

नई दिल्ली: मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट जुलाई महीने में पेश कर सकती है। इस बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करेगी। उन्होंने अपने कार्यकाल में अब तक पांच बार पूर्ण और एक बार अंतरिम बजट पेश किया लेकिन अगला बजट पेश करने के साथ ही वह पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगी। मोरारजी देसाई ने अपने कार्यकाल में लगातार छह बार बजट पेश किया था। हालांकि वे कुल 10 बार बजट पेश चुके थे।

सीतारमण ने 2019 में पेश किया पहला बजट

Subkuz.com ने बताया कि निर्मला सीतारमण भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं। सीतारमण ने पांच जुलाई 2019 को अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था। उसके बाद 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट भी पेश किया था। इस बार उनका लगातार सातवां बजट होगा। वह इस बार के बजट के साथ मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। सीतारमण अगले महीने बजट पेश करते ही लगातार सात बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री का रिकॉर्ड बना देगी।

सीतारमण से जुड़े कुछ खास पहलु

* इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली देश की दूसरी महिला बन गई हैं।

* इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री का पद संभालने वाली भी दूसरी महिला बनी हैं।

* 18 अगस्त 1959 को निर्मला सीतारमण का जन्म तमिलनाडु के मदुरै क्षेत्र में हुआ था।

* सीतारमण ने वर्ष 1984 में जेएनयू से अर्थशास्त्र विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त की थी।

* जेएनयू में ही परकला प्रभाकर से उनकी मुलाकात हुई  दोनों ने वर्ष 1986 में शादी कर ली।

* सीतारमण बीबीसी वर्ल्ड सर्विस और यूके में एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स एसोसिएशन के साथ भी काम कर चुकी हैं।

* साल 2004 में सीतारमण ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ज्वाइन किया।

* साल 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चुनी गई।

Leave a comment