Columbus

उत्तराखंड: लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी राजनीतिक पार्टियां, Movement Plan से लेकर बूथ सेंट्रो की सुरक्षा के दिए निर्देश

उत्तराखंड: लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी राजनीतिक पार्टियां, Movement Plan से लेकर बूथ सेंट्रो की सुरक्षा के दिए निर्देश
अंतिम अपडेट: 11-06-2024

उत्तराखंड में 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट होने लगी है। इसी के मद्देनजर अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने सांसदों और विधायकों के साथ अहम बैठक की।

Uttarakhand Election: उत्तराखंड में रिक्त हुई दो विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बद्रीनाथ और मंगलौर में विधानसभा उप चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने सभी ARO एवं नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन संबधी सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू                                                          

बताया जा रहा है कि अपर जिला निर्वाचन अधिकारी (Additional District Election Officer) ने पुलिस एवं सेक्टर अधिकारी सभी वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों का संयुक्त निरीक्षण करने के लिए मैपिंग, CEO द्वारा बनाए गए नए नौ पॉल बूथों का निरीक्षण करने  तयारी की गई है। इसके साथ ही उससे संबंधित नोडल अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों पर हर प्रकार की जरूरी सुविधाओं को दुरस्थ करने के निर्देश दिया गया।

मूवमेंट प्लान के निर्देश

आयोग द्वारा जारी निर्देशों में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त करने, पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट वितरण के साथ पोलिंग पार्टियों का मूवमेंट प्लान तैयार करने को कहा। बता दें कि उन्होंने चुनाव कंट्रोल कक्ष, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, व्यय लेखा एवं निगरानी व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, MCC, वीडियोग्राफी, मीडिया सेंटर, लेखन सामग्री, वोटर स्लिप आदि व्यवस्थाएं भी समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

10 जुलाई को होगी वोटिंग

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में बद्रीनाथ विधानसभा सीट के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर पूरी तैयारियों के साथ 10 जुलाई को वोटिंग होनी है जबकि 13 जुलाई को नतीजे आने की घोषणा की गई है।

Leave a comment