बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के प्रचार अभियान के आखिरी दिन गृहमंत्री अमित शाह ने दरभंगा के जाले में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और जनता से कई विकास संबंधी वादे किए।
दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा के जाले में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कीं — जिनमें डिफेंस कॉरिडोर, नई रेल लाइन, रामायण सर्किट, और मेट्रो परियोजना जैसे बड़े वादे शामिल थे। शाह ने विपक्ष पर तीखे हमले करते हुए कहा कि “बिहार ने लालू-राबड़ी के जंगलराज को झेला है, अब राज्य को विकास और आत्मनिर्भरता के रास्ते पर लाना है।
बिहार में डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा – “बिहार बनेगा आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा”
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए सरकार बिहार को औद्योगिक और रणनीतिक दृष्टि से सशक्त बनाने के लिए डिफेंस कॉरिडोर (Defense Corridor) स्थापित करेगी। उन्होंने कहा,
'बिहार में बने गोले से पाकिस्तान और आतंकवादियों को जवाब दिया जाएगा। अब बिहार केवल कृषि राज्य नहीं रहेगा, बल्कि देश की रक्षा और औद्योगिक प्रगति का केंद्र बनेगा।'
यह घोषणा राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन और स्थानीय विनिर्माण के नए अवसर खोल सकती है। शाह ने कहा कि बिहार में अगले पांच सालों में 10 नए औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे।
रामायण सर्किट और सीता मंदिर – मिथिला को धार्मिक पर्यटन का हब बनाने की योजना
अमित शाह ने मिथिला क्षेत्र के धार्मिक महत्व पर बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार रामायण सर्किट के तहत पुनौराधाम में 850 करोड़ रुपये से मां सीता का भव्य मंदिर बनवा रही है। उन्होंने बताया कि यह सर्किट अयोध्या से सीतामढ़ी तक जोड़ा जाएगा, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। शाह ने कहा, मिथिला का हर कोना माता सीता की आस्था से जुड़ा है। हम इस क्षेत्र को देश के सबसे बड़े धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करेंगे।

नई रेललाइन, वंदे भारत ट्रेन और मेट्रो का वादा
अपने भाषण में गृह मंत्री ने बिहार के परिवहन नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में भी कई योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अयोध्या से सीतामढ़ी तक 4,500 करोड़ रुपये की लागत से नई रेल लाइन बनाई जाएगी और इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन भी चलाई जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि दरभंगा में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी और 250 करोड़ रुपये से जाले बाइपास रोड का निर्माण कार्य जारी है। शाह ने बताया कि दरभंगा में आईटी पार्क और सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र भी तैयार किया जा रहा है, जिससे युवाओं को अपने गृह राज्य में रोजगार मिल सकेगा।
अमित शाह ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार बनने पर किसानों को छह हजार की जगह नौ हजार रुपये वार्षिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में 36,000 करोड़ रुपये की लागत से कोसी नदी के पानी को खेतों तक पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है, जिससे बिहार को बाढ़ मुक्त और सिंचित राज्य बनाया जाएगा।
महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए शाह ने कहा कि अब तक 1.41 करोड़ जीविका दीदी के खातों में 10,000 रुपये की राशि भेजी जा चुकी है। उन्होंने वादा किया कि अगले पांच सालों में यह राशि दो लाख रुपये प्रति दीदी तक बढ़ाई जाएगी।
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर फोकस
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा, दरभंगा में एम्स मोदी जी ने बनवाया, ताकि लोगों को इलाज के लिए दिल्ली या पटना न जाना पड़े। अब गरीबों का इलाज मुफ्त हो रहा है — तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मिली है।
उन्होंने वादा किया कि बिहार के चार एयरपोर्ट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा और मखाना बोर्ड की स्थापना से स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
                                                                        
                                                                            
                                                












