मध्य प्रदेश: 'दीमक की तरह हो गई है कांग्रेस, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश: 'दीमक की तरह हो गई है कांग्रेस, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Last Updated: 04 मई 2024

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब अपने पतन की ओर बढ़ रही है और दीमक की तरह खुद को समाप्त कर रही है। इंटरव्यू में कहा कांग्रेस वैचारिक रूप से भी दिवालिया हो चुकी है।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले देश का सियासी पारा काफी बढ़ चुका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड के अलावा रायबरेली से चुनाव लड़ रहें हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कहना है कि राहुल गांधी फिर से चुनाव हारने के डर से अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस अपने पतन की ओर बढ़ रही है और दीमक की तरह स्वयं को खत्म कर रही है।

वैचारिक रूप से कांग्रेस दिवालिया हो गई

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इंटरव्यू में कहा कि,"कांग्रेस वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुकी है और कोई भी उसके साथ शामिल नहीं होना चाहता। अभी तक कई सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की हैं। जब सिंधिया से पूछा गया कि कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सत्ता में वापस लौटी तो संविधान में बदलाव करेगी। इस विचार पर सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ''जिस पार्टी ने देश में आपातकाल लागू करने वाली पार्टी अब हमे संविधान पर ज्ञान दे रही है।"

उन्होंने आगे कहा, मानव संसाधन के मामले में कांग्रेस की विचारधारा दिवालिया हो गई है... कोई भी इस पार्टी के साथ नहीं रहना चाहता और इसमें किसी के लिए कोई मान-सम्मान नहीं है।

कांग्रेस अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखे: सिंधिया

सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि ''चुनाव में अपने ही उम्मीदवार डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को हराने वाली पार्टी देश को दलितों और संविधान के मुद्दों पर उपदेश दे रही है, पहले उसे अपने ट्रैक रिकॉर्ड को देखना चाहिए। उन्होंने कहा संविधान भाजपा का धर्मग्रंथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर स्वयं बताया है कि "किसी में भी संविधान को बदलने की हिम्मत नहीं है।"

रैली में राहुल गांधी ने कहा 

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में 30 अप्रैल को एक रैली को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर भाजपा (भारीय जनता पार्टी) केंद्र में सत्ता में लौटती है, तो वह गरीबों, दलितों, अनुसूचित जाति को अधिकार देने वाले संविधान को फाड़ कर फेंक देगी।

 

 

Leave a comment