Technology: Infinix का धमाका! 5G Smartphone आज होगा लॉन्च, मल्टीटास्किंग के लिए है बेहतर

Technology: Infinix का धमाका! 5G Smartphone आज होगा लॉन्च, मल्टीटास्किंग के लिए है बेहतर
Last Updated: 06 अगस्त 2024

आज यानि 5 अगस्त को ग्राहकों के लिए इनफिनिक्स कंपनी एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है। Infinix Note 40X 5G फोन लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने इसके बारे में कई सी जानकारियां दे दी है। कंपनी का कहना है कि मल्टीटास्किंग के लिए फोन एक समय पर 20 से अधिक ऐप्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

New Delhi: इनफिनिक्स कंपनी यूजर्स के लिए एक शानदार स्मार्ट फोन लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में अगर आपको भी मल्टीटास्किंग के लिए एक अच्छा फोन चाहिए, तो इनफिनिक्स स्मार्टफोन Infinix Note 40X 5G फोन ले सकते हैं। इनफिनिक्स का ये नया फोन Infinix Note 40X 5G भारत में आज 5 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है।

क्या है इस फोन के Processor?

Infinix के इस फोन को कंपनी 256GB तक स्टोरेज और 12GB तक रैम के साथ लॉन्च कर रही है। Infinix कंपनी का कहना है कि मल्टीटास्किंग के लिए फोन एक परफेक्ट डिवाइस होगा, क्योंकि मल्टीटास्किंग के लिए फोन को एक समय में 20 से अधिक ऐप्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसके साथ ही फोन में 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा फोटो, वीडियो और सॉन्ग के लिए भी होगी। फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा फोन MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर से लैस होगा।

इनफिनिक्स के इस फोन में क्या क्या सुविधाएं होगीं?

इनफिनिक्स कंपनी ने बताया है कि इस फोन में 108MP ट्रिपल एआई कैमरे के साथ इनफिनिक्स का नया फोन लाया जा रहा है। कंपनी का कहना है की फोटोग्राफी का शौक रखने वालों को ये फोन काफी पसंद सकता है। क्योंकि, यह फोन फिल्म मोड और डुअल वीडियो जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा रहा है। कितनी भी लो लाइट में ली गई फोटो को फोन के एआई कैमरा के साथ ब्राइट कर सकतें है, और साथ ही फोन में वॉलपेपर जनरेट करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

बेहतर क्वालिटी के साथ लॉन्च

डिस्प्ले: फोन में 6.78 इंच का फुल HD प्लस पंच होल डिस्प्ले होगा, जो यूजर्स को बड़े और स्पष्ट दृश्य प्रदान करेगा। इसके साथ ही, 120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक की टॉप क्लास ब्राइटनेस उपलब्ध होंगे।

नये 5G Smartphone फोन की बैटरी

इस फोन को 5000mAh की बैटरी के सतह लॉन्च किया जा रहा है, जो एक बार चार्ज करने पर लंबा समय चलने की क्षमता प्रदान करती है। उपयोग के अनुसार, यह फोन 90 घंटों तक म्यूजिक प्ले, 12 घंटों तक वीडियो देखने और 16 घंटों तक कॉलिंग की सुविधा देगा, जिससे इसकी बैटरी लाइफ काफी प्रभावशाली होगी।कंपनी का नया फोन 6.78 इंच के फुल HD प्लस पंच होल डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन 120Hz डायनैमिक रिफ्रेश ऱेट और 500 निट्स तक की टॉप क्लास ब्राइटनेस के साथ आएगा।

 

 

 

 

 

Leave a comment
 

Latest News