बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 2025 में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस परीक्षा कार्यक्रम में 22 भर्तियों की जानकारी दी गई है, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की बेहतर योजना बनाने में सहायता मिलेगी।
एजुकेशन: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए अपनी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कार्यक्रम जारी किया है। यह परीक्षा कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है, जिसमें कुल 22 भर्तियों की विस्तृत जानकारी दी गई है। उम्मीदवार इस कैलेंडर के माध्यम से आगामी परीक्षाओं की तिथियों, आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
भर्ती परीक्षा का शेड्यूल
बीपीएससी ने जारी कैलेंडर में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं। इनमें प्रीलिम्स और मेंस परीक्षाओं की जानकारी भी शामिल है।
* 70वीं CCE (2035 पद) – मुख्य परीक्षा: 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल 2025
* असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिक्स) (59 पद) – भर्ती पूरी होने की तारीख: 13 अप्रैल 2025
* न्यायिक सदस्य, जिला उपभोक्ता आयोग (57 पद) – प्रीलिम्स परीक्षा: 3 से 5 मई 2025
* असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (41 पद) – प्रीलिम्स परीक्षा: 13 जुलाई 2025
* लोअर डिवीजन क्लर्क (26 पद) – परीक्षा तिथि: 20 जुलाई 2025
* खनिज विकास अधिकारी (15 पद) – परीक्षा तिथि: 9 और 10 अगस्त 2025
* सहायक वन संरक्षक (12 पद) – परीक्षा तिथि: 7 से 9 सितंबर 2025
* सहायक राजस्व एवं लेखा अधिकारी (285 पद) – परीक्षा तिथि: 27 जुलाई 2025
* सहायक अभियंता संयुक्त परीक्षा (568 पद) – परीक्षा तिथि: 21 से 23 जून 2025
* जिला सांख्यिकी अधिकारी (47 पद) – परीक्षा तिथि: 3 अगस्त 2025
* सहायक नगरीय कल्याण एवं पंजीयन अधिकारी (285 पद) – परीक्षा तिथि: बाद में घोषित होगी
कुछ भर्तियों की परीक्षा तिथियां फिलहाल घोषित नहीं की गई हैं। बीपीएससी जल्द ही इनकी तिथियां जारी करेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और अपडेट चेक करते रहें।
कैसे डाउनलोड करें BPSC Exam Calendar 2025?
आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर "BPSC Exam Calendar 2025" लिंक पर क्लिक करें।
PDF फाइल डाउनलोड करें और भविष्य की तैयारी के लिए इसे सेव कर लें।
बीपीएससी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को इस परीक्षा कैलेंडर के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए। समय रहते सिलेबस को कवर करना, मॉक टेस्ट देना और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करना सफलता के लिए अहम होगा।