IBPS PO Notification 2024: आईबीपीएस पीओ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इच्छुक उम्मीदवार एक अगस्त से कर सकते हैं आवेदन, जानिए भर्ती की पूरी जानकारी
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने पीओ/एमटी भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ग्रेजुएशन उत्तीर्ण पास अभ्यर्थी 1 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in को एक्टिव कर दिया गया हैं।
एजुकेशन: आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (IBPS PO/ MT Recruitment) 2024 की तैयारियों में लगे हुए उम्मीदवारों के अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने इस भर्ती के लिए सोमवार (29 जुलाई) को अधिसूचना जारी कर आवेदन तिथियां घोषित कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकता है। आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in को आवेदन के लिए एक्टिव कर दिया हैं।
ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) की और से जारी पीओ/एमटी भर्ती 2024 में शामिल होने के उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु और अन्य छूट दी जाएगी।
उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती में में शामिल होने वाले उम्मीदवार को आवेदन पत्र के साथ निर्धारित शुल्क भी जमा कराना होगा। बता दें विभाग ने अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 850 रुपये और एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 175 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया हैं।
ऐसे होगा उम्मीदवार का चयन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा को पास करना होगा। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 एवं 20 अक्टूबर 2024 को विभिन्न केन्द्रो पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा। मुख्य परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित होगी। मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्त प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।