IIT JAM Results 2025: आज जारी होगा रिजल्ट, जानें कहां और कैसे चेक करें परिणाम

IIT JAM Results 2025: आज जारी होगा रिजल्ट, जानें कहां और कैसे चेक करें परिणाम
अंतिम अपडेट: 12 घंटा पहले

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली आज, 18 मार्च 2025 को ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2025) के नतीजे जारी करेगा। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकेंगे।

एजुकेशन: आईआईटी दिल्ली आज, 18 मार्च 2025 को ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2025) के परिणाम घोषित करेगा। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी पोर्टल पर आवश्यक विवरण दर्ज करके अपना परिणाम देख सकेंगे। साथ ही, वे भविष्य की प्रक्रियाओं के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख सकते हैं।

JAM 2025 परीक्षा का आयोजन और विषय सूची

IIT दिल्ली ने इस वर्ष 2 फरवरी 2025 को पूरे देश के 100 शहरों में JAM 2025 परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया था। यह परीक्षा कुल सात विषयों में हुई थी.

बायोटेक्नोलॉजी (BT)
केमिस्ट्री (CY)
इकोनॉमिक्स (EN)
जियोलॉजी (GG)
मैथमेटिक्स (MA)
मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स (MS)
फिजिक्स (PH)

IIT JAM 2025 रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

रिजल्ट जारी होने की तिथि: 18 मार्च 2025
स्कोरकार्ड अपलोड होने की तिथि: 24 मार्च 2025
JOAPS पोर्टल पर एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 9 अप्रैल 2025
पहली प्रवेश सूची जारी होने की तिथि: 26 मई 2025
दूसरी प्रवेश सूची जारी होने की तिथि: 8 जून 2025
तीसरी प्रवेश सूची जारी होने की तिथि: 16 जून 2025
चौथी प्रवेश सूची जारी होने की तिथि: 30 जून 2025
अंतिम प्रवेश सूची (यदि आवश्यक हो) जारी होने की तिथि: 4 जुलाई 2025

कैसे चेक करें JAM 2025 रिजल्ट?

अगर आप JAM 2025 का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले jam2025.iitd.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर "JAM 2025 Result Declared" लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज पर अपना Enrollment ID / ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
Submit बटन पर क्लिक करें।
आपकी स्क्रीन पर JAM 2025 का रिजल्ट दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

JAM 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी IITs, IISc और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में एमएससी, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री, और अन्य मास्टर डिग्री प्रोग्राम्स में प्रवेश पाने के लिए पात्र होंगे। प्रवेश प्रक्रिया JOAPS पोर्टल के माध्यम से पूरी होगी।

Leave a comment