REET Notification 2025: रीट की आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से होगी शुरू, जानें परीक्षा शेड्यूल और नए नियमों की जानकारी

REET Notification 2025: रीट की आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से होगी शुरू, जानें परीक्षा शेड्यूल और नए नियमों की जानकारी
Last Updated: 1 घंटा पहले

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024-2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। REET के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही है और 15 जनवरी 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

·       आवेदन शुरू होने की तिथि 16 दिसंबर 2024

·       आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025

·       एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 19 फरवरी 2025

·       परीक्षा तिथि 27 फरवरी 2025

परीक्षा का प्रारूप और समय

·       REET 2024-2025 परीक्षा दो स्तरों (लेवल) में आयोजित की जाएगी।

·       लेवल-1 (प्राथमिक स्तर): कक्षा 1 से 5 तक के लिए पात्रता।

·       लेवल-2 (उच्च प्राथमिक स्तर): कक्षा 6 से 8 तक के लिए पात्रता।

·       परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी और दोनों स्तरों के लिए अलग-अलग समय पर आयोजित की जाएगी।

·       पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।

·       दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक।

आवेदन शुल्क

·       केवल लेवल-1 या लेवल-2 ₹550

·       दोनों स्तरों के लिए ₹750

·       शुल्क -मित्र कियोस्क, नेट बैंकिंग, या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा किया जा सकता हैं।

REET 2024-2025 के नए नियम

·       राजस्थान बोर्ड ने इस वर्ष REET परीक्षा के पैटर्न में कुछ अहम बदलाव किए हैं।

·       नेगेटिव मार्किंग अगर उम्मीदवार पांचों विकल्प में से कोई उत्तर नहीं चुनते हैं, तो उनके अंक काटे जाएंगे।

·       अयोग्यता का प्रावधान यदि उम्मीदवार 10% से अधिक प्रश्नों के लिए कोई विकल्प नहीं चुनता है, तो उसे परीक्षा से अयोग्य घोषित किया जाएगा।

·       पांचवां विकल्प प्रश्न पत्र में पांचवां विकल्प भी जोड़ा गया है, जिससे परीक्षा प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी।

एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र

REET 2024 के एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार इसे अपने लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए सख्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं, जिसमें सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और विशेष सुरक्षा टीमों की तैनाती शामिल हैं।

REET 2025 पात्रता मानदंड

·       REET शिक्षण पात्रता परीक्षा है, जो दो चरणों में आयोजित की जाती हैं।:

·       कक्षा 1-5 (प्राथमिक स्तर) के लिए न्यूनतम योग्यता

·       सीनियर सेकेंडरी में न्यूनतम 50% अंक और 2-वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन।

·       या स्नातक और 2-वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन।

·       कक्षा 6-8 (उच्च प्राथमिक स्तर) के लिए न्यूनतम योग्यता

·       स्नातक और 2-वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन।

·       या स्नातक/स्नातकोत्तर में 50% अंक और B.Ed

REET परीक्षा की वैधता

REET पास करने वाले उम्मीदवारों को एक पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा, जो अब आजीवन मान्य होगा। यह प्रमाणपत्र उम्मीदवारों को राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के योग्य बनाता हैं।

कैसे करें आवेदन?

·       rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

·       "REET 2024" लिंक पर क्लिक करें।

·       रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।

·       लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

·       आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

REET 2024-2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें और नए परीक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए तैयारी करें। परीक्षा का यह नया प्रारूप पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने का प्रयास हैं।

Leave a comment