बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजे जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। आज, 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे, बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स interresult2025.com और interbiharboard.com पर देख सकेंगे।
एजुकेशन: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजे जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। आज, 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे, बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स interresult2025.com और interbiharboard.com पर देख सकेंगे। इस बार तीनों स्ट्रीम—आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स—के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट की औपचारिक घोषणा करेंगे।
कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट?
पिछले साल बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का कुल पास प्रतिशत 87.21% रहा था। कॉमर्स स्ट्रीम ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था, जिसमें 94.88% छात्र-छात्राएं पास हुए थे। वहीं, साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 87.7% और आर्ट्स स्ट्रीम का 86.15% रहा था। इस साल भी छात्रों को अच्छे परिणाम की उम्मीद है।
SMS और DigiLocker से ऐसे चेक करें रिजल्ट
SMS से रिजल्ट देखने के लिए
अपने मोबाइल के मैसेज ऐप में जाएं।
नया मैसेज टाइप करें: BIHAR12 <स्पेस> ROLL NUMBER
इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।
कुछ ही सेकंड में आपके फोन पर रिजल्ट आ जाएगा।
DigiLocker से रिजल्ट देखने के लिए
digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार नंबर या यूजरनेम से लॉग इन करें।
नए यूजर हैं तो साइन अप करें और OTP से वेरीफाई करें।
"क्लास XII मार्कशीट" पर क्लिक करें।
अपना रोल कोड, रोल नंबर और परीक्षा वर्ष दर्ज करें।
"दस्तावेज़ प्राप्त करें" पर क्लिक करें और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें।
इस साल परीक्षा में कितने छात्र हुए थे शामिल?
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच करवाई गई थीं। इस साल कुल 12,92,313 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं शामिल थीं। ये परीक्षाएं 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।