बीपीएससी द्वारा चयनित प्राथमिक शिक्षकों को जिला मिल चुका है। अब उन्हें 12 अप्रैल तक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर तीन प्रखंडों के विकल्प भरने होंगे, फिर स्कूल मिलेंगे।
Bihar Teacher Update: BPSC द्वारा चयनित Principal Teachers की posting प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। जल्द ही बिहार के सभी प्राथमिक विद्यालयों को स्थायी प्रधान शिक्षक मिल जाएंगे। इसके लिए Bihar Lok Seva Aayog द्वारा चयनित शिक्षकों को जिलों का आवंटन किया जा चुका है। अब इन शिक्षकों को अपने आवंटित जिले में तीन-तीन प्रखंडों के विकल्प ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर 12 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से भरने होंगे।
ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर देना होगा प्रखंड विकल्प
शिक्षा विभाग ने साफ निर्देश दिए हैं कि चयनित प्रधान शिक्षक e-Shiksha Kosh Portal पर अपने तीन पसंदीदा प्रखंडों के नाम भरें। यह प्रक्रिया 5 से 12 अप्रैल के बीच पूरी करनी है। अगर कोई अभ्यर्थी तय समय में विकल्प नहीं देता है, तो उसका विद्यालय रिक्तियों के आधार पर स्वतः आवंटित कर दिया जाएगा।
BPSC के तीसरे चरण के अभ्यर्थी भी शामिल
इस प्रक्रिया में BPSC Third Phase के चयनित अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया है। सभी सफल कैंडिडेट्स को प्रखंड विकल्प देने होंगे, ताकि आगे चलकर उन्हें स्कूल आवंटन में प्राथमिकता के आधार पर संस्थान मिल सके।
36,947 अभ्यर्थी हुए सफल, अब मिलेंगे नियुक्ति आदेश
बीपीएससी की प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा में राज्यभर से 36,947 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। अब तक हुई तीन चरणों की काउंसिलिंग में 35,386 अभ्यर्थियों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिनमें से 35,333 के दस्तावेज सही पाए गए। इन्हीं के आधार पर जिला और अब प्रखंड आवंटन किया जा रहा है।
12 अप्रैल के बाद जारी होंगे स्कूल आवंटन आदेश
शिक्षा विभाग के अनुसार, सभी चयनित शिक्षकों द्वारा दिए गए विकल्पों के आधार पर स्कूल आवंटन प्रक्रिया 12 अप्रैल के बाद शुरू की जाएगी। इस कार्य के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEOs) को जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे हर अभ्यर्थी से समयसीमा में विकल्प भरवाना सुनिश्चित करें।