New Delhi: NEET मामले को लेकर आज केंद्र सरकार की हाई लेवल की मीटिंग, चुनाव और NTA समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

New Delhi: NEET मामले को लेकर आज केंद्र सरकार की हाई लेवल की मीटिंग, चुनाव और NTA समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
Last Updated: 24 जून 2024

सोमवार को शुरू होने वाली 18 वीं लोकसभा के पहले सत्र में नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद वहीं,  केंद्र सरकार की एक कमेटी आज NEET-NET और  NTA पर चल रहे विवादों को लेकर हाई लेवल मीटिंग करेगी। साथ ही मीटिंग में 7 सदस्यीय पैनल NTA के स्ट्रक्चर से लेकर कार्यप्रणाली तक मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।

UGC NET NEET Row: NEET-NET परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में आज यानि सोमवार को केंद्र सरकार की एक 7 सदस्यीय समिति पारदर्शिता की निगरानी और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के कामकाज की जांच करने के लिए एक हाई लेवल की मीटिंग करेगी। शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के से subkuz.com को यह जानकारी मिली है। आयोजित इस मीटिंग में NEET और चुनाव जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

सात सदस्यीय समिति का नेतृत्च: राधाकृष्णन

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, आज यानि सोमवार, 24 जून को 7 सदस्यीय समिति की बैठक होने जा रही है। जिसमें NTA के स्ट्रक्चर से लेकर कई राजनितिक मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें कि इस सात सदस्यीय समिति का नेतृत्व ISRO के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन कर रहे हैं। इनके साथ ही इस समिति की बैठक में डॉ. रणदीप गुलेरिया, प्रोफेसर बीजे राव, प्रोफेसर राममूर्ति के., पंकज बंसल, आदित्य मित्तल, गोविंद जयसवाल भी शामिल होंगे। 

मीटिंग में कई मुद्दों पर होगी चर्चा

बताया जा रहा है कि साथ सदस्यों की एक कमेटी बताये गए सुधारों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए NTA के निष्पक्ष संचालन को लेकर इन मुद्दों पर चर्चा करेगी। साथ ही इस मीटिंग में हर प्रकार से हाई लेवल के मुद्दों पर कर्मियों के लिए निष्पक्ष भूमिकाएं और बेहतर जिम्मेदारी सौंपने के लिए जोर दिया जायेगा। बता दें कि इस कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 2 माह का समय दिया गया हैं।

अन्य प्रोटोकॉल की होगी जांच

सूत्रों के मुताबिक, कमेटी द्वारा जिन सुधारों पर चर्चा होगी उन्हें अगले सत्र की परीक्षा साइकिल में क़ानूनी रूप से लागू किया जाएगा। साथ ही कमेटी को आयोजित परीक्षाओं के दौरान पेपर सेट करने और अन्य प्रक्रियाओं से संबंधित मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच करनी होगी। इसके साथ ही सयुंक्त कमेटी को सिस्टम को मजबूत करने के लिए सिफारिशें करनी होगी।

Leave a comment