NEET एग्जाम के बाद फटी हुई OMR शीट मिलने पर NTA ने लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल का रिजल्ट रोक दिया है। इस विवाद पर आयुषी ने लखनऊ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इस विवाद पर आयुषी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिस पर NTA का जवाब सामने आया है।
NEET Result 2024: NEET 2024 के नतीजों को लेकर इस बार कई तरह के विवाद सामने आ रहे हैं। बता दें कि कई जगहों पर इसका विरोध भी किया जा रहा है। वहीं, NEET Exam देने वाली लखनऊ की आयुषी पटेल अब इस विवाद पर हाईकोर्टम में याचिका दायर की है।
इस बीच आयुषी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने दावा किया है कि फटी OMR शीट होने की वजह से NTA ने उसका परिणाम रोक दिया है। OMR शीट कैसे फटी, इससे उसका कोई लेना देना नहीं है। वायरल वीडियो को लेकर NTA का जवाब सामने आया है।
HC में दायर की याचिका
subkuz.com टीम से बातचीत कर आयुषी ने बताया है कि NTA ने मेल के जरिए यह सबूत भी दिया था कि उसकी OMR शीट फटी हुई है। छात्रा ने इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है। उसके बाद अब NTA ने जवाब दिया कि उनकी तरफ से छात्रा को कोई ऐसा कोई मेल Send नहीं किया गया, जिसमें फटी OMR शीट की फोटो भेजी हो।
NTA ने भेजी मेल
आयुषी ने मिडिया को आगे बताया कि 4 जून को NEET परिणाम के साथ ही NTA को तीन लीगल और 7 नोटिस E-Mail पर भेजे, जिसमें आयुषी पटेल की OMR शीट मेल पर भेजने को कहा गया। उसके बाद NTA मेल में जो OMR शीट भेजी गई उस पर आयुषी ने एक वीडियो वायरल किया और कोर्ट में याचिका दाखिल की।
विवाद पर आयुषी ने कहा
मिली जानकारी के अनुसार उनका कहना है कि अगर उनकी OMR शीट फटी हुई है तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। ऐसे में इसे मैन्युअली भी चेक कर सकते हैं। आयुषी का कहना है कि NEET Result के बाद उनके साथ स्कैम हुआ है। पहले उनका नतीजा वेबसाइट पर नहीं दिखाया गया और फिर एक मेल के जरिए दावा किया कि उनकी OMR (उत्तर पुस्तिका) शीट ही फटी हुई है।
छात्र की OMR शीट पर सवाल
आयुषी के रिज़ल्ट और NTA की ओर से मिली OMR शीट फटी तो हुई है लेकिन, सवाल उठता है कि अगर छात्र की OMR शीट फटी थी तो, उसे एग्ज़ाम के समय ही छात्र से क्यों लिया गया था? अगर ये बीच में किसी ओर से फट गई है तो इसके लिए छात्र को कैसे ज़िम्मेदार ठहराया जा सकता है। दूसरे की गलती की सजा उस छात्र को कैसे दी जा सकती है जो सालों से एग्जाम के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है।