मुंबई और दिल्ली दोनों ही टीमों ने पहले दो टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉकआउट चरण में जगह बनाई थी। हालांकि, मुंबई को दूसरे टूर्नामेंट के एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जबकि दिल्ली की टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पहले टूर्नामेंट के विजेता मुंबई इंडियंस और दो बार फाइनल में जगह बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, खासकर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर, जो शानदार प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में वापसी का लक्ष्य लेकर उतरेंगी।
मुंबई और दिल्ली दोनों ही टीमों ने पहले दो टूर्नामेंट में नॉकआउट चरण तक का सफर तय किया था। हालांकि, मुंबई दूसरे टूर्नामेंट के एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई थी, जबकि दिल्ली फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे साफ जाहिर होता है कि दोनों ही टीमें बेहद मजबूत हैं और उनके बीच रोमांचक मुकाबला होने की पूरी संभावना हैं।
मुंबई और दिल्ली मैच की लाइव स्ट्रमिंग
महिला प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस महिला और दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच दूसरा मुकाबला आज, 15 फरवरी, शनिवार को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस का समय शाम 7:00 बजे निर्धारित है। इस रोमांचक मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा, दर्शक जियो सिनेमा और हॉटस्टार ऐप तथा वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद भी ले सकते हैं।
MI-W vs DC-W, हेड टू हेड रिकॉर्ड
* मैच - 05
* मुंबई इंडियंस ने जीते - 03
* दिल्ली कैपिटल्स ने जीते - 02
* नो रिजल्ट - 00
* टाई - 00
मुंबई और दिल्ली का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस महिला टीम: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, जिन्तिमनी कलिता, क्लो ट्रायॉन, परुनिका सिसौदिया, अमनदीप कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी और नादिन डी क्लर्क।
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस, तितास साधु, स्नेहा दीप्ति, नंदिनी कश्यप, निकी प्रसाद और नल्लापुरेड्डी चरणानी।