ENG vs WI 1st Test Match: जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कहां अलविदा, इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन से दी करारी मात

ENG vs WI 1st Test Match: जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कहां अलविदा, इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन से दी करारी मात
Last Updated: 13 जुलाई 2024

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में मैच में पारी और 114 रन से मात देकर जेम्स एंडरसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विजयी विदाई दी। इंग्लैंड की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मुकाबले की दोनों परियों में 12 विकेट हासिल किए।

स्पोर्ट्स: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन से मात दी। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए मैच में इंग्लैंड ने अपनी टीम के खिलाडी जेम्स एंडरसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जीत के साथ विदाई दी। इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने वाले गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों परियों में में कुल 12 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 5 महत्वपूर्ण शिकार किए। गस एटकिंसन को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ मैच' चुना गया।

वेस्टइंडीज का पहली पारी में खराब प्रदर्शन

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में मात्र 121 रन पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए मिकाइल लुइस ने सबसे ज्यादा 27 रन, उनके अलावा केवेम हॉज ने 24 और एलिक अथानाजे ने 23 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन डेब्यू मैच में अपना जलजला दिखाते हुए 12 ओवर में मात्र 45 रन देकर 7 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनके अलावा जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक् और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता हासिल हुई।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए। इंग्लैंड विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 70 रन, जो रूट ने 68, ओली पोप ने 57 और हैरी ब्रूक ने 50 रन  शानदार पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से जेडेन सील्स को चार, गुडाकेश मोती और जेसन होल्डर को दो-दो तथा अल्जारी जोसेफ को एक सफलता प्राप्त हुई।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का जुझारू प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में फॉलो ऑन बचने के लिए वेस्टइंडीज टीम को 250 रन बनाने थे, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण टीम दुरी पारी में भी मात्र 136 के स्कोर पर ढेर हो गई। गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने पांच, जेम्स एंडरसन ने तीन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 विकेट हासिल किए।

जेम्स एंडरसन का यादगार सफर

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2003 में जिम्बाब्बे के खिलाफ लॉर्ड्स में डेब्यू किया और वहीं पर अपना करियर समाप्त किया हैं. एंडरसन ने अपना वनडे में डेब्यू दिसंबर 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया थाउन्होंने अब तक 188* टेस्ट मैच खेलकर 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं. सचिन ने 200 टेस्ट मैच में बल्लेबाजी की हैं. एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 700 विकेट हासिल करके दुनिया के पहले तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड भी बनाया हैं। जेम्स एंडरसन ने 194 वनडे मैच में 269 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 19 टी20 इंटरनेशल मैच में 18 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले से 1627 रन भी बनाए हैं।

टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी  

1. मुथैया मुरलीधरन, श्रीलंका (टेस्ट करियर 1992 से 2010) :- 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट 

2. शेन वॉर्न, ऑस्ट्रेलिया (टेस्ट करियर 1992 से 2007) :- 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट 

3. जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड (टेस्ट करियर 2003 से 2024) :- 188 टेस्ट मैच में 704 विकेट 

4. अनिल कुंबले, भारत (टेस्ट करियर1990 से 2008) :- 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट 

5. स्टुअर्ट ब्रॉड, इंग्लैंड (टेस्ट करियर 2007 से 2023) :- 167 टेस्ट मैच में 604 विकेट 

6. ग्लेन मैक्ग्रा, ऑस्ट्रेलिया (टेस्ट करियर 1993 से 2007) :- 124 टेस्ट मैच में 563 विकेट

जेम्स एंडरसन का टेस्ट करियर 

* कुल मैच :- 188

* कुल विकेट :- 704

* गेंदबाजी का औसत :-  26.45

* गेंदबाजी का स्ट्राइक रेट :-  56.8

* इकोनॉमी रेट :-  2.79

* एक पारी में बेस्ट गेंदबाजी का प्रदर्शन :- 7/42

* एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन: 11/71

* एक पारी में पांच विकेट हॉल :- 32 बार

* एक मैच में 10 विकेट हॉल :- 3 बार

 

Leave a comment