अर्जेंटीना के तेज गेंदबाज हर्नान फेनेल ने टी20 क्रिकेट में एक अद्वितीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने केमैन आयलैंड्स के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल अमेरिका क्वालीफायर मुकाबले में डबल हैट्रिक ली।
स्पोर्ट्स न्यूज़: टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों का हैट्रिक लेना अब आम बात हो गई है, लेकिन जब किसी गेंदबाज ने 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए हों, तो यह एक दुर्लभ और शानदार उपलब्धि होती है। अर्जेंटीना के तेज गेंदबाज हर्नान फेनेल ने इस कारनामे को अंजाम दिया। उन्होंने केमैन आयलैंड्स के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल अमेरिका क्वालीफायर मैच में डबल हैट्रिक ली।
हर्नान फेनेल ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही, 36 वर्षीय फेनेल मेंस क्रिकेट में यह कीर्तिमान हासिल करने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं।
हर्नान फेनेल इन दिग्गज खिलाडियों की लिस्ट में हुए शामिल
हर्नान फेनेल से पहले श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर, लेसोथो के वसीम याकूब, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और आयरलैंड के कर्टिस कैंफर भी मेंस टी20 इंटरनेशनल में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। हर्नान फेनेल ने अपने शानदार प्रदर्शन में केमैन आयलैंड्स के खिलाफ ट्राय टेलर, एलिस्टर इफिल, रोनाल्ड ईबैंक्स, और एलेसेंड्रो मॉरिस को पवेलियन भेजा। फेनेल ने सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जो उनकी शानदार गेंदबाजी का प्रमाण हैं।
केसा हैं हर्नान फेनेल का करियर?
हर्नान फेनेल के लिए यह टी20 क्रिकेट में दूसरी हैट्रिक थी। इससे पहले, 2021 में उन्होंने एंटीगुआ में पनामा के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप अमेरिका क्षेत्र क्वालीफायर में भी हैट्रिक ली थी। अपनी गेंदबाजी के दौरान, फेनेल ने केमैन आयलैंड्स को 8 विकेट खोकर सिर्फ 115 रन पर समेट दिया।हालांकि, फेनेल की शानदार डबल हैट्रिक के बावजूद अर्जेंटीना यह मैच हार गई।
अर्जेंटीना टीम सिर्फ 94 रन ही बना पाई, जिससे मुकाबले में उनकी हार सुनिश्चित हो गई। अब तक, हर्नान फेनेल ने अपने करियर में 27 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 79 विकेट चटकाए हैं। 1988 में जन्मे फेनेल अर्जेंटीना अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।