HDFC Bank के शेयरों में बड़ी मूवमेंट की संभावना, डेली चार्ट पर डोज़ी कैंडल, चेक करें डिटेल्स

HDFC Bank के शेयरों में बड़ी मूवमेंट की संभावना, डेली चार्ट पर डोज़ी कैंडल, चेक करें डिटेल्स
Last Updated: 17 दिसंबर 2024

एचडीएफसी बैंक ने डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर पिन के साथ हैमर कैंडल स्ट्रक्चर बनाया था, और सोमवार को इसके हाई के करीब स्टॉक पहुंचा। वहीं, डेली चार्ट पर डोज़ी कैंडल बनी है, जिसका उच्चतम स्तर 1869.90 रुपए है।

HDFC Bank Share: एचडीएफसी बैंक के शेयर सोमवार को मामूली रूप से कमज़ोर होकर 1,862.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए। बैंक का मार्केट कैप 14.25 लाख करोड़ रुपए है। कलीम खान का मानना है कि शुक्रवार को बैंक ने डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर पिन के साथ हैमर कैंडल स्ट्रक्चर बनाया था, जिसके हाई के करीब आज स्टॉक पहुंचा।

बैंकिंग सेक्टर की स्थिरता

इस गिरावट के बावजूद बैकिंग इंडेक्स में गिरावट नहीं आई और वह फ्लैट बंद हुआ। इसे इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक जैसे स्टॉक से सहारा मिला। अन्य सेक्टरों में सोमवार को बिकवाली के बावजूद बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली हावी नहीं हुई।

पॉलिसी निर्णय और बैंकिंग स्टॉक्स पर प्रभाव

एक्सपर्ट मानते हैं कि आने वाले दिनों में ब्याज दरों को लेकर पॉलिसी पर जो निर्णय लिए जाएंगे, वे बैंकिंग स्टॉक के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। पीएसयू बैंकिंग स्टॉक के साथ साथ कुछ प्रायवेट बैंक के स्टॉक भी फोकस में रह सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक का मोमेंटम

सोमवार को डेली चार्ट पर डोज़ी कैंडल बनी है, जिसका हाई लेवल 1869.90 रुपए का लेवल है। यह लेवल ऊपर की ओर टूटने पर ही एचडीएफसी बैंक के शेयर में फिर से फ्रेश ब्रेकआउट हो सकता है। कलीम ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के शेयर अपट्रेंड में हैं और मार्केट को लीड कर सकते हैं।

निवेशकों के लिए सलाह - कलीम ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के डेली चार्ट पर हायर हाई, हायर लो पैटर्न कन्टिन्यू हो सकता है और इसमें आने वाले दिनों में तेज़ी बनी रह सकती है। उन्होंने कहा कि 1840-1830 की रेंज का स्टॉप रखकर इसे 2025 के टारगेट के लिए ट्रेड कर सकते हैं। निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

 

Leave a comment