भारत और न्यूजीलैंड के बीच बंगलूरू में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी महज 46 रन पर सिमट गई। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 299 रन की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन लंच तक न्यूजीलैंड ने सात विकेट खोकर 345 रन बना लिए हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बंगलूरू में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी महज 46 रन पर सिमट गई। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 299 रन की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन लंच तक न्यूजीलैंड ने सात विकेट खोकर 345 रन बना लिए हैं। इस पारी में रचिन रवींद्र ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया, जबकि डेवोन कॉन्वे ने 91 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड की टीम 2012 के बाद से भारत के खिलाफ उसके घर में पहली पारी में 200 से ज्यादा रन की लीड लेने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले, दिसंबर 2012 में इंग्लैंड ने कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में भारत के खिलाफ पहली पारी में 207 रन की लीड ली थी। उस मैच में इंग्लैंड ने 523 रन बनाकर भारत को 316 रन पर समेट दिया था, और भारत की दूसरी पारी भी 247 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने फिर तीन विकेट पर 41 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
न्यूजीलैंड टीम का नया रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की टीम जनवरी 2012 के बाद से भारत के खिलाफ किसी भी टेस्ट मैच में पहली पारी में 200 से ज्यादा रन की लीड लेने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले दिसंबर 2012 में इंग्लैंड ने कोलकाता में ऐसा किया था। इन दोनों के अलावा पिछले लगभग 13 साल में भारत के खिलाफ कहीं भी और किसी भी टेस्ट में पहली पारी में 200 से ज्यादा रन की लीड नहीं मिली थी।
न्यूजीलैंड, साल 2000 के बाद भारत में 200+ रन की लीड लेने वाली चौथी टीम है। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने 2008 में अहमदाबाद में 418 रन की लीड ली थी, जिससे भारत हार गया। फिर 2009 में श्रीलंका ने अहमदाबाद में 334 रन की बढ़त बनाई, और भारत को उस मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। 2012 में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा।
भारत का पिछला रिकॉर्ड
* 418 रन: दक्षिण अफ्रीका, अहमदाबाद, 2008 (टीम इंडिया की हार)
* 334 रन: श्रीलंका, अहमदाबाद, 2009 (मैच ड्रॉ)
* 207 रन: इंग्लैंड, ईडन गार्डन्स, 2012 (टीम इंडिया की हार)