IND W vs SA W: स्मृति मंधाना ने साऊथ सफरीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा किया पार, संकटमोचक पारी खेलकर हासिल किया कीर्तिमान

IND W vs SA W: स्मृति मंधाना ने साऊथ सफरीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा किया पार, संकटमोचक पारी खेलकर हासिल किया कीर्तिमान
Last Updated: 17 जून 2024

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 61 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी करके वनडे करियर की 27वीं फिफ्टी जड़ी हैं।

स्पोर्ट्स: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पहला मैच रविवार (१६ जून) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही, परन्तु ओपनर बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने टीम संभाला और संकटमोचकीय पारी खेलते हुए स्मृति ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल किया।

भारत के लिए संकटमोचक बनीं स्मृति मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले मैच में शुरुआत में ही अपने विकेट झटका दिए। एक समय 99 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। उसके बाद उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पारी को संभाला और 127 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौका और एक छक्के की मदद से शानदार 117 रन की पारी खेली। तथा अपने टीम का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 265 रन तक पहुंचाया। मंधाना ने अपने वनडे करियर का 6वां शतक लगाया।

स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पुरे कर लिए हैं। ऐसा कारनामा करने वाली स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम की दूसरी प्लेयर चुकी हैं. उनसे पहले यह करिश्मा मिताली राज ने किया था। इसके साथ ही मंधाना महिला क्रिकेट में बतौर ओपनर 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गई हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने महिला वनडे सीरीज में 32 बार, चार्लोट एडवर्ड्स ने 28 बार और मंधाना ने 27 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया।

महिला वनडे सीरीज में बतौर ओपनर 50 प्लस स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी की लिस्ट

1. सूजी बेट्स, न्यूजीलैंड - 32 बार

2. चार्लोट एडवर्ड्स, इंग्लैंड - 28 बार 

3. स्मृति मंधाना, भारत - 27 बार

4. लौरा वोल्वार्ड्ट, दक्षिण अफ्रीका - 27 बार

5. बेलिंडा क्लार्क, ऑस्ट्रेलिया - 25 बार

6. टैमी ब्यूमोंट इंग्लैंड - 20 बार

Leave a comment
 

Latest News