Columbus

विश्व मुक्केबाजी कप 2025: भारतीय मुक्केबाजों का दमदार प्रदर्शन, मनीष, हितेश और अविनाश सेमीफाइनल में

विश्व मुक्केबाजी कप 2025: भारतीय मुक्केबाजों का दमदार प्रदर्शन, मनीष, हितेश और अविनाश सेमीफाइनल में
अंतिम अपडेट: 18 घंटा पहले

ब्राजील में चल रहे विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मनीष राठौड़, हितेश और अविनाश जामवाल ने अपने-अपने वजन वर्ग में बेहतरीन जीत दर्ज करते हुए भारतीय तिरंगे का मान बढ़ाया।

World Boxing Cup: भारत के मनीष राठौड़, हितेश और अविनाश जामवाल ने ब्राजील में आयोजित विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। बुधवार को हुए मुकाबलों में, जामवाल ने 65 किग्रा वर्ग में जर्मनी के डेनिस ब्रिल को सर्वसम्मत फैसले से पराजित किया। वहीं, हितेश ने 70 किग्रा वर्ग में इटली के गैब्रिएल गुइडी रोनतानी को भी सर्वसम्मत फैसले से शिकस्त दी। इन दोनों की जीत के साथ मनीष राठौड़ ने भी अपने वजन वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

मनीष ने ओलंपियन को दी शिकस्त

55 किग्रा वर्ग में मनीष राठौड़ ने ऑस्ट्रेलिया के पेरिस ओलंपियन यूसुफ चोटिया के खिलाफ कड़ा मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। दोनों मुक्केबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन निर्णायक राउंड में मनीष का दमखम साफ झलका। तीन जजों ने मनीष के पक्ष में फैसला सुनाया, जबकि दो ने दोनों मुक्केबाजों को बराबर अंक दिए। अब सेमीफाइनल में मनीष का मुकाबला कजाखस्तान के नूरसुल्तान अल्तिनबेक से होगा।

हितेश ने इटली के दिग्गज को चित किया

70 किग्रा वर्ग में भारत के हितेश ने इटली के गैब्रिएल गुइडी रोनतानी को सर्वसम्मत निर्णय से मात दी। हितेश ने अपनी आक्रामक रणनीति और सटीक मुक्कों से मुकाबले में पकड़ बनाई और अंत तक उसे बरकरार रखा। अब सेमीफाइनल में हितेश का सामना फ्रांस के माकन तराओरे से होगा।

अविनाश की फुर्ती ने दिलाई जीत

65 किग्रा वर्ग में अविनाश जामवाल ने जर्मनी के डेनिस ब्रिल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अविनाश ने मुकाबले में अपनी तेज़ी और तकनीकी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। तीनों जजों ने सर्वसम्मति से उनके पक्ष में निर्णय दिया। सेमीफाइनल में अविनाश का मुकाबला इटली के जियानलुइगी मलांगा से होगा।

सेमीफाइनल में कड़ी चुनौती

तीनों भारतीय मुक्केबाजों के सेमीफाइनल मुकाबले चुनौतीपूर्ण होंगे। कजाखस्तान के नूरसुल्तान, फ्रांस के माकन तराओरे और इटली के जियानलुइगी मलांगा अपनी-अपनी श्रेणियों में मजबूत प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं। लेकिन भारतीय मुक्केबाजों के आत्मविश्वास और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।

भारतीय कोच ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, "मनीष, हितेश और अविनाश ने अपनी मेहनत और तकनीकी दक्षता से यह मुकाम हासिल किया है। हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि सेमीफाइनल में भी वे अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।"

Leave a comment