आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी। गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर के गेंदबाजों के बाद क्विंटन डी कॉक ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से राजस्थान को झकझोर कर रख दिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम संघर्ष करती रही और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और केवल दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
राजस्थान की धीमी शुरुआत, मध्यक्रम ने किया निराश
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी पारी के दौरान संघर्ष करती नजर आई। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन 13 रन बनाकर विभव अरोड़ा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं, कप्तान रियान पराग ने 15 गेंदों में 25 रन बनाए, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसकर पवेलियन लौट गए। यशस्वी जायसवाल (29) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और मोईन अली की फिरकी का शिकार हो गए।
मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया, नीतीश राणा (8), वानिंदु हसरंगा (4), शुभम दुबे (9) और हेटमायर (7) बिना कोई खास योगदान दिए वापस लौटे। हालांकि, ध्रुव जुरेल (33) और जोफ्रा आर्चर (16) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन जोड़कर टीम का स्कोर 151 तक पहुंचाया। केकेआर की ओर से चक्रवर्ती, मोईन, हर्षित और विभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट झटके, जबकि स्पेंसर जॉनसन को 1 विकेट मिला।
डी कॉक का विस्फोट
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने ठोस शुरुआत की। हालांकि, मोईन अली 12 गेंदों में मात्र 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 15 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन क्विंटन डी कॉक ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा। डी कॉक ने 61 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के जड़े।
उनके साथ युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (22*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। राजस्थान की ओर से वानिंदु हसरंगा ही एकमात्र विकेट हासिल कर सके। इस जीत के साथ केकेआर ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।