PAK vs ENG 1st Test: जो रूट का एक ही टेस्ट में दूसरा बड़ा कारनामा, एशिया में ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी, देखें रूट का नया रिकॉर्ड

PAK vs ENG 1st Test: जो रूट का एक ही टेस्ट में दूसरा बड़ा कारनामा, एशिया में ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी, देखें रूट का नया रिकॉर्ड
Last Updated: 4 घंटा पहले

मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के चौथे दिन जो रूट ने शानदार 262 रन की पारी खेली। इस बेहतरीन पारी के साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। रूट की इस पारी ने इंग्लैंड को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचाया और साथ ही उन्हें क्रिकेट के कई अहम रिकॉर्ड्स के करीब भी ला दिया हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 700 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस पारी में इंग्लैंड की बढ़त 150 रनों के करीब पहुंच गई थी। जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 454 रनों की जबरदस्त साझेदारी देखने को मिली, जिसने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जो रूट ने दिन के पहले सेशन में अपना दोहरा शतक पूरा किया और इसके साथ ही उन्होंने एक नॉन-एशियाई खिलाड़ी के तौर पर एक बड़ा कीर्तिमान भी स्थापित किया।

जो रूट एशिया में ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

वीरेंद्र सहवाग (भारत) - 309 रन (मुल्तान, साल 2004), 201 रन (गॉल, साल 2008), 319 रन (चेन्नई, साल 2008)

महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 374 रन (कोलंबो, साल 2006), 275 रन (अहमदाबाद, साल 2009), 240 रन (कराची, साल 2009)

जो रूट (इंग्लैंड) - 228 रन (गॉल, साल 2021), 218 रन (चेन्नई, साल 2021), 262 रन (मुल्तान, साल 2024)

रुट के 20,000 इंटरनेशनल रन पुरे

मुल्तान टेस्ट मैच में जो रूट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक कीर्तिमान अपने नाम किए। तीसरे दिन के खेल में उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद चौथे दिन रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे कर लिए, जिससे वह यह मुकाम हासिल करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने। रूट के इस कीर्तिमान के साथ, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले दुनिया के 13वें खिलाड़ी भी बन गए हैं।

Leave a comment