Dublin

PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, मार्क चैपमैन ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड

PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, मार्क चैपमैन ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड
अंतिम अपडेट: 2 दिन पहले

टी20I सीरीज के बाद मेजबान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला जा रहा हैं। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज का आगाज बेहद धमाकेदार अंदाज में हुआ। नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में कीवी बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें चैपमैन का बेहतरीन शतक शामिल था।

चैपमैन की धुआंधार पारी ने बदला इतिहास

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। महज 50 रन पर 3 विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई थी। लेकिन फिर मैदान पर आए मार्क चैपमैन ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर पारी को संवार दिया। चैपमैन ने 111 गेंदों पर 132 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इस दौरान चैपमैन ने 14 साल पुराने रॉस टेलर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

रॉस टेलर का रिकॉर्ड टूटा

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड रॉस टेलर के नाम था। टेलर ने 2011 में नाबाद 131 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी। लेकिन अब चैपमैन ने 132 रन बनाकर टेलर के उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जब न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रनों पर 3 विकेट था, तो टीम पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। ऐसे में चैपमैन ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने न सिर्फ टीम को संकट से निकाला बल्कि विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

चैपमैन के नाम एक और खास उपलब्धि

यह चैपमैन का वनडे करियर का तीसरा शतक था और न्यूजीलैंड के लिए दूसरा। दिलचस्प बात यह है कि चैपमैन का जन्म हांगकांग में हुआ था और उन्होंने 2015 में हांगकांग के लिए अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। हांगकांग के लिए दो वनडे खेलने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से खेलने का निर्णय लिया और 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया। वह दो देशों के लिए वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए।

344 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा करके न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को कड़ी चुनौती दी है। चैपमैन के इस ऐतिहासिक शतक और डेरिल मिचेल की दमदार साझेदारी ने यह सुनिश्चित कर दिया कि कीवी टीम वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हावी रहे। 

Leave a comment