भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इतिहास में खुद को एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर लिया है, जिनका ट्रॉफी कलेक्शन किसी भी दिग्गज से कम नहीं हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: रोहित शर्मा एक के बाद एक खिताब जीतकर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। भले ही एमएस धोनी ने भारत के लिए अपनी कप्तानी में तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हों, लेकिन कुल खिताबों के मामले में रोहित शर्मा अब उनसे काफी आगे निकल चुके हैं। खास बात यह है कि आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मामले में भी रोहित ने धोनी को पीछे छोड़ दिया है। जहां कई खिलाड़ी अपने पूरे करियर में एक भी बड़ा खिताब जीतने के लिए तरसते हैं, वहीं रोहित लगातार ट्रॉफियों की झड़ी लगा रहे हैं।
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दो साल के भीतर दो आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर लीं। 2024 में टी20 वर्ल्ड कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर रोहित के नाम चार आईसीसी ट्रॉफी हो चुकी हैं। वहीं, एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में तीन आईसीसी ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी) जीती थीं। इस लिहाज से अब रोहित आईसीसी ट्रॉफी के मामले में धोनी से आगे निकल चुके हैं।
आईपीएल और अन्य टूर्नामेंटों में भी रोहित का दबदबा
अगर आईपीएल की बात करें तो रोहित शर्मा ने अब तक छह खिताब जीते हैं। उन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए बतौर खिलाड़ी और फिर मुंबई इंडियंस के लिए 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में कप्तानी करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाया हैं।
रोहित चैंपियंस लीग टी20 का भी एक खिताब जीत चुके हैं, जबकि धोनी के नाम यह ट्रॉफी दो बार है। एशिया कप की बात करें तो रोहित शर्मा चार बार (2010, 2016, 2018, 2023) खिताब जीत चुके हैं, जबकि एमएस धोनी ने तीन बार (2010, 2016, 2018) यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था।
क्या रोहित वनडे वर्ल्ड कप जीतकर लेंगे संन्यास?
अब तक रोहित शर्मा का करियर शानदार रहा है, लेकिन उनके ट्रॉफी कलेक्शन में एक चीज की कमी है—वनडे वर्ल्ड कप। 2011 में वे टीम का हिस्सा तो थे, लेकिन कप्तान नहीं थे। 2023 में भारत फाइनल में पहुंचा, लेकिन खिताब जीतने से चूक गया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित 2027 तक खेलते हैं और वनडे वर्ल्ड कप जीतकर अपने करियर का सुनहरा समापन करते हैं।