SL vs AUS: श्रीलंकाई बल्लेबाजों की नाकामी, कंगारू गेंदबाजों ने पहले दिन ही कसा शिकंजा, देखें रिकॉर्ड 

SL vs AUS: श्रीलंकाई बल्लेबाजों की नाकामी, कंगारू गेंदबाजों ने पहले दिन ही कसा शिकंजा, देखें रिकॉर्ड 
अंतिम अपडेट: 07-02-2025

गॉल टेस्ट में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पहले दिन 229/9 रन बनाए। चांडीमल-मेंडिस के अर्धशतक के बावजूद कंगारू गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया।

SL vs AUS: गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, कंगारू गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन के कारण मेजबान टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट खोकर 229 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से दिनेश चांडीमल और कुसल मेंडिस ने अर्धशतक लगाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे।

शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश

श्रीलंका की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका 23 रन के स्कोर पर लगा। पथुम निसांका ने 31 गेंदों पर 11 रन बनाए और नाथन लियोन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चांडीमल ने दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। हालांकि, लियोन ने 33वें ओवर में करुणारत्ने (36 रन, 83 गेंद) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।

मिडिल ऑर्डर हुआ धराशायी

101 के स्कोर पर श्रीलंका को तीसरा झटका लगा जब एंजेलो मैथ्यूज 26 गेंदों पर मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। 46वें ओवर में कामिंदु मेंडिस (13 रन, 21 गेंद) को ट्रेविस हेड ने पवेलियन भेजा। इसके बाद 47वें ओवर में कप्तान धनंजय डी सिल्वा बिना खाता खोले ही गोल्डन डक पर आउट हो गए।

चांडीमल और कुसल मेंडिस का संघर्ष

श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी पारी दिनेश चांडीमल ने खेली। उन्होंने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 74 रन बनाए लेकिन 150 के स्कोर पर वह स्टंप आउट हो गए। वहीं, कुसल मेंडिस 59 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ लाहिरू कुमारा बिना कोई रन बनाए क्रीज पर मौजूद हैं।

स्टार्क और लियोन ने मचाया कहर

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया। मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि मैथ्यू कुह्नमैन ने 2 और ट्रेविस हेड ने 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के कारण श्रीलंकाई बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा।

पहला टेस्ट: श्रीलंका की धमाकेदार जीत

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच भी गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था, जहां श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 242 रनों से हराया था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 654/6 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 247 रन ही बना सकी थी।

Leave a comment