पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट दमदार प्रदर्शन करके क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से करारी मात दी थी। फाइनल में एंट्री के साथ देश के लिए 1 मेडल पक्का कर दिया था। लेकिन हाल ही में एक डराने वाली खबर सामने आई है, जससे विनेश फोगाट के मेडल पर संकट आ गया हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर बड़ी शान से फाइनल में एंट्री की थी और देश के लिए 1 मेडल पक्का कर दिया। लेकिन हाल में एक डराने वाली खबर सामने आई है। जिसके बाद विनेश फोगाट के मेडल पर संकट आ गया है। बता दें विनेश पहली बार 50 किग्रा मुकाबला खेल रही है। इससे पहले वह 53 किग्रा मुकाबले में खेलती थी। बुधवार सुबह फाइनल मुकाबले से पहले फोगाट का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके कारण वह डिस्क्वालिफाई हो गई हैं।
फोगाट अधिक वजन के कारण हुई डिस्क्वालिफाई
पेरिस मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को कुछ अधिक वजन के कारण महिला फ्री स्टाइल 50 किलो फाइनल मुकाबले से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इससे 140 करोड़ भारतियों को तगड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के अनुसार उनका वजन 50 किलो ग्राम से मात्र 100 ग्राम ज्यादा था. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहां कि यह देश और पहलवान के लिए बहुत खेदजनक है। मंगलवार की रात खिलाडी विनेश फोगाट द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहां भारतीय टीम आपसे विनेश के प्रयासों का सम्मान करने का अनुरोध करती हैं।
विनेश फोगाट का सपना टुटा
* पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में विनेश ने यूक्रेन की ओसाना लिवाच को पराजीत किया था।
* विनेश ने इससे पहले महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती मैच में जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल मुकाबले में प्रवेश किया था।
* विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला आज रात यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट के साथ होना था।
* विनेश के पास साक्षी मलिक के बाद ग्रीष्मकालीन खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी और गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनने का सुनहरा मौका था।