Paris Olympics 2024 Day 15: पेरिस ओलंपिक में रेसलर रीतिका हुडा दिखाएंगी दम, गोल्फ में चुनौती पेश करेगा भारत, देखें आज के मैच का शेड्यूल

Paris Olympics 2024 Day 15: पेरिस ओलंपिक में रेसलर रीतिका हुडा दिखाएंगी दम, गोल्फ में चुनौती पेश करेगा भारत, देखें आज के मैच का शेड्यूल
Last Updated: 10 अगस्त 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 में आज यानी शनिवार को कुश्ती में रीतिका हुडा अपना दमखम दिखने के लिए मैदान में उतरेगी। वहीं भारतीय गोल्फर अदिति, अशोक और दीक्षा डागर भी विरोधियों को चुनौती पेश करेंगे।

स्पोर्ट्स न्यूज़: पेरिस ओलंपिक 2024 के आखिरी दिन से पहले देश का नेतृत्व करने के लिए पहलवान रीतिका हुडा मैदान में उतरेंगी। बता दें अगर रीतिका सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचने में नाकाम हो जाती है तो पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर आज ही समाप्त हो जाएगा। भारत ने पेरिस ओलंपिक में सिर्फ छह ही पदक हासिल किए हैं, जिनमें एक रजत और पांच कांस्य मेडल शामिल हैं।

पहलवान रितिका से आखरी आस

भारतीय रेसलिंग दल की आखरी पहलवान रितिका हुड्डा से आज देश को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बता दें शनिवार (10 अगस्त) को पहलवान रितिका 76 किलोग्राम वर्ग में दमदार चुनौती पेश करेगी। रितिका देश की पहली अंदर 23 वर्ल्ड चैंपियन पहलवान रह चुकी है. रितिका आज प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।

भारत का आज का शेड्यूल

1. गोल्फ

* अदिति, अशोक और दीक्षा डागर, इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले राउंड 4 मुकाबला - समय दोपहर 12:30 बजे से

2. रेसलिंग

* रितिका हुड्डा, महिला फ्रीस्टाइल 76 किलोग्राम राउंड ऑफ 16 मुकाबला - समय दोपहर 2:30 बजे से

* रितिका हुड्डा, महिला फ्रीस्टाइल 76 किलोग्राम सेमीफाइनल (क्वार्टर फाइनल) मुकाबला - समय 2:30 बजे से

 

 

Leave a comment