सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 217 अंक गिरकर 74,115 पर, निफ्टी 92 अंक फिसलकर 22,460 पर बंद हुआ। बाजार में बिकवाली का दबाव रहा।
Closing Bell: सप्ताह के पहले दिन, 10 मार्च को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक संकेतों और मुनाफावसूली के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर रहा, जिससे प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 217.41 अंक (0.29%) गिरकर 74,115.17 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 भी 92.20 अंक (0.41%) फिसलकर 22,460.30 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में बिकवाली का असर साफ दिखाई दिया, जिससे अधिकांश सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली।
बाजार में गिरावट वाले और बढ़त वाले शेयर
आज के कारोबारी सत्र में कुल 1147 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 2776 शेयरों में गिरावट रही। 140 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। टॉप लूजर्स की सूची में इंडसइंड बैंक, ट्रेंट, ओएनजीसी, आइशर मोटर्स और बजाज ऑटो शामिल रहे। दूसरी ओर, पावर ग्रिड कॉर्प, एचयूएल, इन्फोसिस, एसबीआई लाइफ और नेस्ले इंडिया ने बढ़त दर्ज की।
पिछले सत्र में बाजार की स्थिति
शुक्रवार, 7 मार्च को बाजार लगभग सपाट रहा था। बीएसई सेंसेक्स 7.51 अंक (0.01%) की मामूली गिरावट के साथ 74,332.58 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 50 ने 7.80 अंक (0.03%) की बढ़त दर्ज करते हुए 22,552.50 के स्तर पर कारोबार खत्म किया था।
वैश्विक संकेतों का असर
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता और वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझानों के कारण घरेलू बाजार में दबाव देखने को मिला। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली भी बाजार पर असर डाल रही है।