UP Government: योगी सरकार ने राशनकार्ड धारकों के लिए किया बड़ा एलान, अब गेंहू-चावल के साथ मुफ्त मिलेंगे 2 और पोषक अनाज

UP Government: योगी सरकार ने राशनकार्ड धारकों के लिए किया बड़ा एलान, अब गेंहू-चावल के साथ मुफ्त मिलेंगे 2 और पोषक अनाज
Last Updated: 2 दिन पहले

अगले महीने कानपुर के राशन कार्ड धारकों को नया राशन मिलेगा, जिसमें ज्वार और बाजरा भी शामिल होगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को बाजरा और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को ज्वार दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें चावल और गेहूं भी मिलेगा।

कानपुर: अगले माह जनवरी में कानपुर के राशन कार्ड धारकों को नए राशन के तहत मोटे अनाज जैसे ज्वार और बाजरा भी दिया जाएगा। इस वितरण के तहत अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलोग्राम राशन मिलेगा, जिसमें 17 किलोग्राम गेहूं, 13 किलोग्राम चावल, और 5 किलोग्राम बाजरा शामिल होगा। वहीं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन मिलेगा, जिसमें 2.30 किलोग्राम गेहूं, 1.70 किलोग्राम चावल और 1 किलोग्राम ज्वार दिया जाएगा।

कानपुर जिले में कुल 794,539 राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें 63,148 अंत्योदय कार्डधारक और 731,391 पात्र गृहस्थी कार्डधारक शामिल हैं। यह राशन वितरण 1383 दुकानों से किया जाएगा।

जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार के अनुसार, यदि किसी कार्डधारक को राशन वितरण में कोई समस्या आती है, तो वे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी या जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। राशन वितरण के दौरान अनियमितताएं पाई जाने पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment