निफ्टी में 22400 का स्ट्रॉन्ग सपोर्ट, 22600 के बाद खुल सकता है बड़ा अपसाइड

🎧 Listen in Audio
0:00

शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत, निफ्टी 22,400-22,450 के मजबूत सपोर्ट ज़ोन पर। 22,600 पार करने पर 22,800 तक जा सकता है, लेकिन 22,400 के नीचे गिरने से बिकवाली बढ़ सकती है।

Opening Bell: पिछले दो दिनों की शानदार तेजी के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की सुस्ती देखने को मिली। कारोबार की शुरुआत फ्लैट स्तर पर हुई, जहां सेंसेक्स महज 7 अंकों की बढ़त के साथ 74,347 पर खुला। वहीं, निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 22,509 के स्तर पर ट्रेडिंग की शुरुआत की।

निफ्टी के लिए 22,400-22,450 बना मजबूत सपोर्ट

निफ्टी में बीते दो दिनों की तेजी के बाद अब कुछ आंशिक गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, 22,400-22,450 का स्तर इसके लिए मजबूत सपोर्ट जोन के रूप में काम करेगा। शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स दो दिनों के मुनाफे को भुनाना चाहेंगे, जबकि इस स्तर पर कुछ खरीदारी भी संभव है।

बाजार में कंसोलिडेशन का दौर

गिरते हुए बाजार में पुलबैक के बाद कंसोलिडेशन एक अहम चरण होता है, और फिलहाल बाजार इसी स्थिति में प्रवेश कर सकता है। बैंकिंग और आईटी सेक्टर में हल्की कमजोरी दिख रही है, जबकि ऑटो सेक्टर में कुछ खरीदारी देखी जा रही है।

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स और लूज़र्स

शुरुआती कारोबार में BEL, HDFC लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और L&T जैसी कंपनियां टॉप गेनर्स में शामिल रहीं। वहीं, इंडसइंड बैंक, श्रीराम फाइनेंस, NTPC, BPCL, इंफोसिस और HCL टेक टॉप लूज़र्स की लिस्ट में देखे गए। कई स्टॉक्स में दो दिनों की बढ़त के बाद कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है।

बाजार कितना ऊपर जा सकता है?

निफ्टी के लिए 22,500 का स्तर एक महत्वपूर्ण आधार साबित हो सकता है। यदि निफ्टी इस स्तर पर कंसोलिडेशन दिखाता है और अच्छे वॉल्यूम के साथ 22,600 का स्तर पार करता है, तो इसके लिए एक बार फिर 22,800 तक के टारगेट खुल सकते हैं।

निचले स्तरों पर खरीदारी का मौका?

अगर निफ्टी 22,400-22,500 के दायरे में रहता है, तो यह एक बाइंग जोन बन सकता है। हालांकि, अगर निफ्टी क्लोजिंग आधार पर 22,400 से नीचे जाता है, तो बाजार में एक बार फिर बिकवाली हावी हो सकती है।

Leave a comment