केंद्र सरकार ने प्याज की कीमतों में राहत देने के लिए कई स्थानों पर सस्ती प्याज मुहैया कराना शुरू कर दिया है। यह प्याज 35 रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध होगी। उपभोक्ता अब सरकार द्वारा निर्धारित स्थलों से सस्ती प्याज खरीद सकेंगे। सरकार ने इन स्थानों की सूची भी जारी की है, ताकि ग्राहक आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें।
Onion Rates: सर्दियों के मौसम में भी सस्ती प्याज का लाभ फिलहाल आम जनता के सभी वर्गों को नहीं मिल पा रहा है। प्याज की नई आवक के बावजूद सब्जी मंडियों में इसकी पर्याप्तता नहीं है, और कीमतें 50 से 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। ऐसे में, सरकार ने आम लोगों के लिए सस्ती प्याज उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए हैं।
भारत सरकार की पहल के तहत, उपभोक्ताओं को 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराई जा रही है। फिलहाल, यह सस्ती प्याज उत्तर प्रदेश और बिहार में विशेष रूप से वेजिटेबल वैन के माध्यम से बेची जा रही है, और इन वैन की लोकेशन भी जारी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश में 35 रुपये किलो प्याज
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 35 रुपये किलो की दर से सस्ती प्याज उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार की इस पहल के तहत, वाराणसी, सोनभद्र और मिर्जापुर में विशेष वैन के माध्यम से प्याज वितरित की जा रही है।
वाराणसी में 25 स्थानों पर उपभोक्ता 35 रुपये किलो की प्याज खरीद सकते हैं, वहीं सोनभद्र में 14 स्थानों पर ये सुविधा उपलब्ध है। मिर्जापुर में भी 15 स्थानों पर सरकारी वैन के जरिए प्याज मुहैया कराई जा रही है। इस पहल से उपभोक्ताओं को सस्ती प्याज खरीदने का अवसर मिल रहा है।
बिहार में सस्ती प्याज का तोहफा
बिहार में भी सरकार ने 35 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए हैं। इस पहल के तहत, पटना, आरा और बक्सर जैसे प्रमुख शहरों में प्याज की बिक्री वैन के माध्यम से की जा रही है।
बक्सर में 12 स्थानों पर सस्ती प्याज उपलब्ध है, वहीं आरा में 6 स्थानों पर लोग 35 रुपये किलो की प्याज खरीद सकते हैं। पटना में भी 8 जगहों पर सरकार ने सस्ती प्याज बेचने की व्यवस्था की है, जिससे स्थानीय लोग इस राहत का लाभ उठा सकेंगे।