Sambhal Violance: जामा मस्जिद सर्वे विवाद! संभल हिंसा में चार की मौत, बाहरी लोगों की एंट्री पर लगा बैन, जानिए पूरा मामला

Sambhal Violance: जामा मस्जिद सर्वे विवाद! संभल हिंसा में चार की मौत, बाहरी लोगों की एंट्री पर लगा बैन, जानिए पूरा मामला
Last Updated: 6 घंटा पहले

कोर्ट के आदेश पर मस्जिद सर्वे के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस वाहनों में आग लगा दी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने फायरिंग और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। जिले में बाहरी लोगों की एंट्री बैन है।

संभल: रविवार को जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर सर्वे शुरू होते ही हिंसा भड़क उठी। मस्जिद के बाहर इकट्ठी हुई भीड़ ने जमकर पथराव किया और पुलिसकर्मियों के वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस को उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए फायरिंग करनी पड़ी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए।

सर्वे के दौरान बेकाबू हुई भीड़

19 नवंबर को वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु जैन ने संभल की शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा अदालत में पेश किया था, जिसके बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन ने सर्वे कराने का आदेश दिया। रविवार को सुबह सात बजे एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव और अन्य संबंधित लोग मस्जिद पहुंचे। जैसे ही सर्वे शुरू हुआ, बाहर की भीड़ ने मस्जिद में घुसने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोका। इस पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया और कई पुलिस वाहनों में आग लगा दी।

पुलिस और उपद्रवियों के बीच संघर्ष

पथराव और फायरिंग की स्थिति ने पूरे क्षेत्र को अशांत कर दिया। पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने के बावजूद स्थिति काबू में नहीं आई और उपद्रवियों ने धार्मिक नारे लगाते हुए हिंसा को बढ़ावा दिया। इस संघर्ष में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान नईम, बिलाल और मुहम्मद कैफ के रूप में हुई। एक अन्य युवक, अयान की मौत मुरादाबाद के अस्पताल में देर रात हुई।

पुलिसकर्मी भी हुए घायल

इस हिंसा में एसडीएम, सीओ और एसपी के पीआरओ समेत 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस की कोशिशों के बावजूद उपद्रवी शांत नहीं हुए और उन्होंने अपनी हिंसा को बढ़ाते हुए एक दरोगा की कार और दो दारोगाओं की मोटरसाइकिल में आग लगा दी। पुलिस को काबू पाने के लिए आंसू गैस और रबर बुलेट का भी इस्तेमाल करना पड़ा।

इंटरनेट सेवा बंद

घटना के बाद शहर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। डीएम ने जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है, और पुलिस द्वारा जिले की सीमाओं पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। इस बीच, पुलिस और प्रशासन की अतिरिक्त टुकड़ी को संभल में तैनात किया गया है।

कोर्ट का आदेश और आगे की कार्रवाई

संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के मामले पर कोर्ट ने आदेश दिया था कि दूसरे पक्ष को भी सुना जाए, ताकि निष्पक्ष फैसला लिया जा सके। इसके साथ ही सर्वे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया। पुलिस अब उपद्रवियों की पहचान करने और सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Leave a comment