Share Market opening bell: बजट के असर से सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, एफआईआई की बिकवाली से नुकसान

Share Market opening bell: बजट के असर से सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, एफआईआई की बिकवाली से नुकसान
अंतिम अपडेट: 6 घंटा पहले

निफ्टी ने ओपनिंग के बाद पहले 5 मिनट में गैप डाउन ओपनिंग के साथ गिरावट दिखाते हुए 23262 के सपोर्ट लेवल तक पहुंच गया, और अब बाजार में और गिरावट देखी जा रही है।

Share Market: शेयर बाजार में 3 फरवरी 2025, सोमवार को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। निफ्टी 163 अंकों की गिरावट के बाद 23319 के स्तर पर ओपन हुआ, जबकि सेंसेक्स 442 अंकों की गिरावट के बाद 77064 के स्तर पर ओपन हुआ। शनिवार को पेश किए गए बजट के बाद आज सोमवार को बाजार में बिकवाली देखी जा रही है।

निफ्टी और सेंसेक्स की गिरावट

निफ्टी ने ओपनिंग बेल के साथ ही पहले 5 मिनट में गैप डाउन ओपनिंग को और डीप रेड कर दिया और 23262 के अपने सपोर्ट लेवल पर पहुंच गया। बाजार खुलते ही फ्री फॉल हो गया है और अब निफ्टी से सपोर्ट लेवल देखे जा रहे हैं।

एफआईआई सेलिंग का प्रभाव

सोमवार की शुरुआती गिरावट में एफआईआई की सेलिंग का योगदान हो सकता है। बजट वाले दिन 1 फरवरी, शनिवार को भी एफआईआई ने 1,327.09 करोड़ रुपये की नेट सेलिंग की थी। सोमवार के बाजार का एफआईआई डेटा शाम को आएगा, लेकिन जिस तरह से तेज बिकवाली हो रही है, उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि एफआईआई के सेलिंग बटन दबाने से बाजार में और गिरावट आई होगी। बजट को डिटेल में समझने के बाद एफआईआई भारतीय बाजार में नई रणनीति के साथ काम कर सकते हैं।

निफ्टी के सपोर्ट लेवल

निफ्टी अपने पुराने सपोर्ट लेवल पर आ चुका है। यदि निफ्टी में 23250 का सपोर्ट लेवल टूटता है, तो 23100 के स्तर तक गिरावट देखी जा सकती है।

स्टॉक्स में खरीदारी और बिक्री का प्रदर्शन

शुरुआती कारोबार में कंजंप्शन और ऑटो सेक्टर में कुछ खरीदारी की कोशिश हो रही है। निफ्टी 50 पैक में टॉप गेनर्स में टाइटन कंपनी के शेयरों में 2.40% की तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा मारुति, आयशर मोटर्स, बजाज फिनसर्व, और विप्रो जैसे स्टॉक्स भी टॉप गेनर्स में शामिल हैं।

निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स

निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स में बीईएल, एलएंडटी, हिंडाल्को, बीपीसीएल, और कोल इंडिया जैसे बड़े काउंटर दिखाई दे रहे हैं। बीईएल में 5% तक की गिरावट देखी जा रही है।

Leave a comment