Columbus

SIP से बनें करोड़पति! सिर्फ ₹50 रोज बचाकर तैयार करें ₹1 करोड़ का फंड, जानें पूरा कैलकुलेशन

🎧 Listen in Audio
0:00

SIP के ज़रिए म्यूचुअल फंड में रोज़ाना छोटी बचत कर निवेशक अनुमानित 12-14% रिटर्न के साथ लंबे समय में 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं।

Mutual-Fund: SIP यानी Systematic Investment Plan म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका बन चुका है। आज भारत में करोड़ों निवेशक म्यूचुअल फंड SIP से जुड़ चुके हैं। अक्सर यह धारणा होती है कि Mutual Fund में निवेश के लिए बड़ी रकम की जरूरत होती है, लेकिन सच्चाई यह है कि आप रोज की मामूली बचत से भी करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं।

₹50 से ₹500 तक की डेली सेविंग से कैसे बनेगा फंड

आप हर दिन ₹50, ₹100 या ₹500 की छोटी-छोटी बचत कर मंथली SIP शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको Compounding का फायदा मिलता है और साथ ही Liquidity भी बनी रहती है — यानी आप जरूरत पड़ने पर SIP रोक सकते हैं या निवेश की राशि बढ़ा सकते हैं।

कैसे बनाएं ₹1 करोड़ का फंड? जानें Step-by-Step SIP कैलकुलेशन (12% अनुमानित रिटर्न पर)

₹50 Daily Saving (₹1500/month)

अगर आप हर दिन ₹50 की बचत करते हैं और हर महीने ₹1500 की SIP करते हैं, तो 12% अनुमानित रिटर्न के साथ 37 साल में ₹1,04,09,777 का फंड तैयार हो सकता है। इसमें आपका कुल निवेश ₹6.66 लाख होगा।

₹100 Daily Saving (₹3000/month)

रोजाना ₹100 की बचत से ₹3000 प्रति माह की SIP बनती है। 12% रिटर्न मानें तो 32 साल में आप ₹1,16,75,513 का फंड बना सकते हैं। कुल निवेश होगा ₹11.52 लाख।

₹500 Daily Saving (₹15000/month)

अगर आप हर दिन ₹500 बचा पाते हैं, तो महीने की SIP ₹15000 बनती है। ऐसे में सिर्फ 18 साल में ही आप करोड़पति बन सकते हैं। आपको 18 साल बाद ₹1,06,75,929 का फंड मिल सकता है, जबकि कुल निवेश ₹32.40 लाख होगा।

Leave a comment