मुंबई में आयोजित ग्लोबल फोरम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि 2029 में भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री रहेंगे।
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2029 में प्रधानमंत्री पद को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 2029 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश का नेतृत्व करेंगे और अभी उत्तराधिकारी की बात करना न केवल समय से पहले है, बल्कि यह भारतीय राजनीतिक संस्कृति के खिलाफ भी है।
फडणवीस का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पीएम मोदी के हालिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय दौरे को लेकर सवाल खड़े किए थे। राउत ने दावा किया था कि संघ अब मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर मंथन कर रहा है और इस दिशा में निर्णय जल्द लिया जा सकता है।
'उत्तराधिकारी की बात करना हमारी परंपरा नहीं'- फडणवीस
ग्लोबल लीडरशिप फोरम में बोलते हुए फडणवीस ने कहा, यह समय उत्तराधिकारी चुनने का नहीं है, क्योंकि 2029 में भी देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी ही करेंगे। वह अभी भी देश को दिशा दे रहे हैं और उनका विजन 2047 तक है। ऐसे में 2029 की कल्पना करना जल्दबाज़ी और अनावश्यक है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, यह परंपरा मुगलों की हो सकती है कि जब राजा बूढ़ा होता है, तो उत्तराधिकारी की घोषणा होने लगती है। लेकिन भारतीय लोकतंत्र में यह जनता तय करती है, न कि बंद कमरों में कोई परिषद।
राउत के '75 की उम्र' वाले तर्क पर भी फडणवीस का करारा जवाब
संजय राउत ने दावा किया था कि पीएम मोदी इस साल 75 साल के हो जाएंगे और बीजेपी की परंपरा के अनुसार, इस उम्र के बाद नेताओं को सक्रिय राजनीति से हटना होता है। इसके जवाब में फडणवीस ने कहा, नेतृत्व की उम्र विचारों से होती है, शरीर से नहीं। मोदी जी की ऊर्जा, उनका समर्पण और दृष्टिकोण, आज भी युवाओं से कहीं अधिक प्रेरणादायक है।
RSS दौरे को लेकर भी उठे थे सवाल
पीएम मोदी के नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय दौरे को लेकर भी कई राजनीतिक टिप्पणियाँ हुई थीं। राउत ने इसे 'विदाई भेंट' करार दिया था और दावा किया था कि संघ अब नया चेहरा सामने ला सकता है। हालांकि बीजेपी नेताओं ने इसे 'सौहार्दपूर्ण मुलाकात' बताया और कहा कि यह दौरा पूरी तरह निजी और श्रद्धांजलि से जुड़ा था।
देवेंद्र फडणवीस का यह स्पष्ट बयान संकेत देता है कि बीजेपी में नेतृत्व को लेकर कोई असमंजस नहीं है। पार्टी की नजर सिर्फ 2024 तक ही नहीं, बल्कि 2029 और आगे तक के रोडमैप पर है, जिसमें मोदी का नेतृत्व केंद्रीय भूमिका में है। विपक्ष के लिए यह संदेश है कि 'उत्तराधिकारी' की चर्चा अभी दूर की कौड़ी है।