झालावाड़ पुलिस ने राजस्थान में पीएम किसान सम्मान निधि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले साइबर गैंग का भंडाफोड़ किया। 6 कलेक्टरों समेत 1256 अफसरों के लॉगिन आईडी, पासवर्ड और लाखों लोगों का डेटा बरामद हुआ।
झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ में पुलिस ने सरकारी योजनाओं से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले बड़े साइबर गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी मानी जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल से फर्जीवाड़ा करने वाले इस गिरोह के पास से हजारों अधिकारियों की लॉगिन आईडी और पासवर्ड, साथ ही लाखों लोगों का डेटा बरामद हुआ है।
साइबर गैंग का मास्टरमाइंड मोहम्मद लईक
जांच में सामने आया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड जयपुर स्थित पीएम किसान सम्मान निधि योजना के स्टेट नोडल ऑफिस का ऑपरेटर मोहम्मद लईक है। वह अधिकारियों के लॉगिन आईडी गैंग के अन्य सदस्यों को उपलब्ध कराता था। इस गिरोह में केंद्रीय सरकार के एक अधिकारी का भी नाम सामने आया है, जिसकी पुलिस अब जांच कर रही है।
गैंग ने अब तक चार लाख बैंक खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए और राज्य के 6 कलेक्टरों समेत देश के 1256 अधिकारियों के लॉगिन आईडी और पासवर्ड हासिल किए। अब तक 11,000 बैंक खातों को सीज किया गया है और 10,000 खातों की जांच जारी है।
साइबर फ्रॉड नेटवर्क का विस्तार कई राज्यों में

इस साइबर गिरोह ने पीएम किसान सम्मान निधि, जन आधार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल और आपदा प्रबंधन विभाग के डीएमआईएस पोर्टल का उपयोग कर फर्जीवाड़ा किया। इसका नेटवर्क राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, असम और मणिपुर तक फैला हुआ था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मास्टरमाइंड रामावतार सैनी के लैपटॉप में पोर्टल की कोडिंग से छेड़छाड़ और नए रजिस्ट्रेशन जोड़ने का वीडियो मिला। इसके अलावा महाराष्ट्र के नागपुर से डेटा में छेड़छाड़ का भी प्रमाण मिला।
साइबर गैंग से लाखों लाभार्थियों का डेटा बरामद
गैंग ने आपदा प्रबंधन विभाग के पोर्टल से 1500 से ज्यादा एसएसओ आईडी, मोबाइल नंबर और ईमेल हैक किए। संदिग्ध बैंक खाते ओटीपी सिस्टम की कमजोरी का फायदा उठाकर जोड़े गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़ी 50,000 से अधिक फाइलें बरामद हुईं, जिनमें जयपुर, जोधपुर और सीकर के संदिग्ध लाभार्थियों का डेटा शामिल है।
साइबर ठगों के पास से राजस्थान के 55 हजार, गुजरात के 2 लाख और असम के 40 हजार लाभार्थियों के डेटा के साथ 15,000 आधार आईडी की सूची भी मिली। इस ऑपरेशन शटरडाउन-2 में संदीप शर्मा, सुभाष, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद लईक, सुनंत शर्मा और रोहित सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी है।













