Stock Market में लगातार दूसरी दिन बढ़त, IREDA के शेयरों में उछाल, चेक करें डिटेल्स 

🎧 Listen in Audio
0:00

IREDA के शेयर 4.5% उछले, कंपनी ने कर्ज सीमा 5000 करोड़ बढ़ाई। अब 29,200 करोड़ तक उधार ले सकेगी। बीते साल 8% बढ़त, छह महीने में 36% गिरावट दर्ज।

IREDA Share: स्टॉक मार्केट में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अच्छी शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स ने 550 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, जबकि निफ्टी 22,650 के स्तर को पार कर गया। इस बीच, इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में ही IREDA के शेयर करीब 5% तक उछल गए, जो कंपनी द्वारा कर्ज लेने की सीमा बढ़ाने की घोषणा के बाद आया।

शेयरों में 4.5% से ज्यादा की बढ़त

मंगलवार को सुबह 10:04 बजे IREDA के शेयर 4.5% से अधिक की तेजी के साथ 144.49 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, यह स्टॉक अब भी अपने 52 वीक हाई से लगभग 55% नीचे है। जुलाई 2024 में इसने 310 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ था, लेकिन मार्च 2025 में यह गिरकर 124.40 रुपये तक आ गया, जो इसका 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है।

कंपनी ने 5000 करोड़ रुपये की कर्ज सीमा बढ़ाने का किया ऐलान

IREDA के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपनी कर्ज लेने की सीमा में 5000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। कंपनी के मुताबिक, यह अतिरिक्त उधारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई जाएगी। इसमें कर योग्य बॉन्ड, सब-ऑर्डिनेटेड टियर-II बॉन्ड, पर्पेचुअल डेट इंस्ट्रूमेंट (PDI), बैंकों और वित्तीय संस्थानों से टर्म लोन, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से क्रेडिट लाइन, बाहरी वाणिज्यिक उधार (ECB), शॉर्ट टर्म लोन और बैंकों से वर्किंग कैपिटल डिमांड लोन (WCDL) जैसी वित्तीय योजनाएं शामिल हैं।

अब 29,200 करोड़ रुपये तक उधार ले सकेगी कंपनी

इस फैसले के बाद IREDA की कुल उधारी सीमा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 24,200 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,200 करोड़ रुपये हो गई है। इससे कंपनी के विस्तार और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

बीते एक साल में IREDA के शेयरों का प्रदर्शन

अगर बीते एक साल के प्रदर्शन की बात करें तो IREDA के शेयरों में 8% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले छह महीनों में निवेशकों को 36% का नुकसान हुआ है। वहीं, बीते एक महीने में इस स्टॉक में 10% की गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को यह 1.25% गिरकर 138.10 रुपये पर बंद हुआ था।

Leave a comment
 

Latest Columbus News