Stocks to watch: IRCTC से Adani Green तक, ये स्टॉक्स आज दे सकते हैं बड़ा मुनाफा, चेक करें डिटेल्स

🎧 Listen in Audio
0:00

IRCTC और IRFC को नवरत्न का दर्जा मिला। रिलायंस पर 125 करोड़ जुर्माने का खतरा। PFC ने अदानी ग्रीन के ₹9,261 करोड़ ऋण का पुनर्वित्त किया। विप्रो को 4.5% ग्रोथ अनुमान।

Stocks to watch: वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख सकता है। मंगलवार (4 मार्च) को घरेलू बाजार लाल निशान में खुलने की संभावना है। सुबह 8 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 33 अंक गिरकर 22,094 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में आज किन स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर होनी चाहिए, आइए जानते हैं।

IRCTC और IRFC को मिला नवरत्न का दर्जा

केंद्र सरकार ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) को मिनीरत्न से नवरत्न का दर्जा दे दिया है। इससे अब नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (CPSU) की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। इस बदलाव की घोषणा सार्वजनिक उद्यम विभाग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए की।

Reliance Industries पर जुर्माने का खतरा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की एक यूनिट पर बैटरी सेल प्लांट स्थापित करने में देरी के कारण 125 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड को 2022 में भारत सरकार की उत्पादन योजना (PLI) के तहत बैटरी सेल निर्माण का ठेका मिला था, लेकिन कंपनी समयसीमा का पालन नहीं कर पाई। इसके चलते कंपनी पर यह जुर्माना लगने की संभावना है।

Adani Green और Power Finance Corporation का बड़ा सौदा

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने $1.06 बिलियन (₹9,261 करोड़) की अदानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के निर्माण-लिंक्ड ऋण को पुनर्वित्त किया है। यह सौदा भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सबसे बड़े वित्तीय अनुबंधों में से एक माना जा रहा है।

NBFC कंपनियों के लिए सेबी का बड़ा फैसला

भारतीय बाजार नियामक सेबी ने सभी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (ARC) द्वारा जारी सिक्योरिटी रसीदों में निवेश करने की अनुमति दी है। इस कदम से संकटग्रस्त संपत्ति बाजार में तरलता बढ़ाने में मदद मिलेगी। अब NBFC कंपनियां बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बेचे गए खराब ऋणों में निवेश कर सकेंगी।

Tata Steel के चेयरमैन का बयान

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने वैश्विक भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद स्टील की मांग में मजबूती का भरोसा जताया है। टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की 186वीं जयंती के मौके पर उन्होंने दक्षता, लागत प्रबंधन और उत्पादकता पर जोर दिया।

Wipro को मिल सकता है ग्रोथ का फायदा

रेटिंग एजेंसी फिच के अनुसार, आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) वित्त वर्ष 2026 में 4.5% की राजस्व वृद्धि दर्ज कर सकती है। इसके पीछे मुख्य कारण अमेरिका में आईटी खर्च में सुधार और वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में राजस्व बढ़ने के संकेत हैं।

Bank of India बेचेगा NBFC में हिस्सेदारी

बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने अपनी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) STCI Finance में हिस्सेदारी घटाने का फैसला किया है। BoI की STCI Finance में 29.96% हिस्सेदारी है और यह इस कंपनी का सबसे बड़ा हितधारक है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियमों के तहत बैंक को NBFC में अपनी हिस्सेदारी 20% तक सीमित करनी होगी। इसके लिए बैंक ने हिस्सेदारी बेचने के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (EOI) दस्तावेज जारी किए हैं।

Leave a comment