शुगर स्टॉक्स में 10% तक की तेजी, बलरामपुर, धामपुर, बजाज हिंदुस्तान समेत कई शेयर चढ़े। उत्पादन गिरावट से कीमतें बढ़ने की संभावना, एथेनॉल कारोबार से मुनाफे में इजाफा संभव।
Sugar Stocks: बुधवार, 19 मार्च 2025 को शुरुआती कारोबार में चीनी कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई। कई स्टॉक्स 10% तक चढ़ गए, जिससे निवेशकों को बड़ा मुनाफा हुआ। इससे पहले मंगलवार को भी इन शेयरों में तेजी देखी गई थी।
किन शुगर स्टॉक्स में दिखी सबसे ज्यादा तेजी?
बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयर 9% बढ़कर ₹549 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। धामपुर शुगर मिल्स, बजाज हिंदुस्तान और श्री रेणुका शुगर्स के शेयरों में भी 5% तक की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा मगध शुगर, अवध शुगर, राजश्री शुगर्स, डालमिया भारत शुगर, उत्तम शुगर और आंध्रा शुगर्स जैसी कंपनियों के शेयर 2% से 7% तक चढ़े।
शुगर स्टॉक्स में तेजी की वजह?
चीनी उत्पादन में संभावित गिरावट के कारण बाजार में हलचल मची हुई है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में उत्पादन में भारी कमी की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत का चीनी उत्पादन इस सीजन में 16.13% घटकर 2.37 करोड़ टन रह गया है। नैशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्टरीज (NFCSF) का अनुमान है कि 2024-25 में कुल उत्पादन 3.19 करोड़ टन से घटकर 2.59 करोड़ टन रह सकता है। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) का शुरुआती अनुमान भी अब गिरावट की ओर इशारा कर रहा है।
क्या चीनी की कीमतें और बढ़ेंगी?
चीनी उत्पादन में गिरावट के चलते कीमतों में उछाल आ सकता है। मार्च तिमाही में अब तक प्रमुख राज्यों में चीनी की कीमतें 7-9% तक बढ़ चुकी हैं। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में कीमतें और ऊपर जा सकती हैं, जिससे चीनी मिलों के मुनाफे में इजाफा होगा।
शुगर स्टॉक्स में निवेश फायदेमंद रहेगा?
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, चीनी मिलें एथेनॉल उत्पादन पर भी जोर दे रही हैं, जिससे इनकी प्रॉफिटेबिलिटी मजबूत बनी रहेगी। लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए ये स्टॉक्स आकर्षक साबित हो सकते हैं, हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए निवेश की रणनीति बनानी होगी।