बिहार चुनाव से पहले NDA के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चर्चा तेज है। JDU नेता नीरज कुमार ने '2025 से 2030 फिर से नीतीश' पोस्टर जारी कर संकेत दिया कि नीतीश कुमार ही CM चेहरा होंगे।
Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। इस पर जदयू ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार को ही सीएम चेहरा माना जाना चाहिए।
अमित शाह के बयान से शुरू हुई बहस
पिछले साल 16 दिसंबर को अमित शाह ने एक बयान में कहा था कि बिहार विधानसभा के लिए एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे का चयन भाजपा, जदयू और अन्य घटक दल आपसी सहमति से करेंगे। इस बयान के बाद जदयू में असंतोष देखा गया। जदयू के नेताओं ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार से बेहतर और कोई विकल्प नहीं है। भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने भी कई बार दोहराया कि बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे।
जदयू का नया नारा: ‘2025 से 2030, फिर से नीतीश’
जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने 1 जनवरी को नया नारा ‘2025 से 2030, फिर से नीतीश’ दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के लिए नीतीश कुमार ही एकमात्र विश्वसनीय चेहरा हैं। इससे पहले भी नीरज कुमार ने ‘2025 - फिर से नीतीश’ का नारा दिया था। अब इस नारे को विस्तार देकर 2030 तक के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में पेश किया गया है।
नीरज कुमार ने जारी किया पोस्टर
नीरज कुमार ने एक पोस्टर जारी कर अपने नारे को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने कई ऊंचाइयों को छुआ है और उनके मार्गदर्शन में राज्य को आगे भी प्रगति की राह पर ले जाना है। जदयू के नेताओं का कहना है कि अमित शाह को खुद इस बात की घोषणा करनी चाहिए कि एनडीए का सीएम चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे।
विधानसभा चुनाव की तैयारियां
बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले इन चुनावों को एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है।
जहां एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से सत्ता में वापसी करना चाहेगा, वहीं इंडी गठबंधन जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगा।
2020 के चुनाव: तीन चरणों में हुआ था मतदान
साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए थे। इस बार भी अक्टूबर-नवंबर में तीन चरणों में चुनाव कराए जाने की संभावना है। आगामी चुनाव न केवल एनडीए बल्कि इंडी गठबंधन के लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित होंगे।