Suzlon Energy के शेयर में जबरदस्त उछाल, निवेशकों को मिला बड़ा फायदा

🎧 Listen in Audio
0:00

सुजलॉन एनर्जी को जिंदल ग्रीन विंड से 204.75 मेगावाट का ऑर्डर मिला, जिससे शेयर 4% तक उछला। कंपनी का यह अब तक का सबसे बड़ा कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) ऑर्डर है।

Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। घरेलू बाजार में गिरावट के बावजूद इस एनर्जी स्टॉक ने दमदार प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे बीएसई पर सुजलॉन एनर्जी का शेयर 1.62 रुपये या 3.26% की तेजी के साथ 51.33 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।

नए ऑर्डर से बढ़ी सुजलॉन की ताकत

कंपनी को जिंदल रिन्यूएबल्स की सहायक कंपनी जिंदल ग्रीन विंड 1 से 204.75 मेगावाट का ऑर्डर मिला है, जिसके बाद निवेशकों का भरोसा इस स्टॉक में बढ़ गया। यह ऑर्डर सुजलॉन को जिंदल ग्रीन विंड की ओर से मिला तीसरा बड़ा ऑर्डर है।

तमिलनाडु में होगा पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट

इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन एनर्जी हाइब्रिड लैटिस टावर्स के साथ S144 पवन टरबाइन के 65 जनरेटर की सप्लाई करेगी। इन टर्बाइनों की कुल क्षमता 3.15 मेगावाट प्रति टावर होगी। इनका सेटअप तमिलनाडु के करूर क्षेत्र में किया जाएगा और इससे उत्पादित बिजली का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ और ओडिशा में जिंदल स्टील के संयंत्रों के लिए किया जाएगा।

907.20 मेगावाट क्षमता के साथ अब तक का सबसे बड़ा C&I ऑर्डर

सुजलॉन एनर्जी ने अब तक का सबसे बड़ा कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) ऑर्डर हासिल किया है, जिसकी क्षमता 907.20 मेगावाट है। इससे पहले कंपनी ने 702.45 मेगावाट पवन ऊर्जा के लिए दो बड़े ऑर्डर हासिल किए थे, जिससे छत्तीसगढ़ और ओडिशा में जिंदल स्टील के प्लांट्स को बिजली सप्लाई की जा रही है।

सुजलॉन एनर्जी का वैश्विक विस्तार

सुजलॉन ग्रुप का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। यह कंपनी 17 देशों में 20.9 गीगावॉट विंड एनर्जी क्षमता स्थापित कर चुकी है। इसके अलावा, भारत में लगभग 15 गीगावॉट एसेट्स का मैनेजमेंट कर रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 गीगावॉट अतिरिक्त क्षमता संचालित कर रही है।

2030 तक बड़ा लक्ष्य लेकर चल रही जिंदल रिन्यूएबल्स

जिंदल रिन्यूएबल्स वर्तमान में लगभग 3 गीगावॉट रिन्यूएबल एसेट तैयार कर रही है। कंपनी ने 2030 तक 12 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी एसेट, स्टोरेज सुविधाएं और ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन विकसित करने का लक्ष्य रखा है।

Leave a comment