Swiggy के शेयरों में उछाल, 5% से अधिक की तेजी, CLSA का बड़ा टार्गेट प्राइस

Swiggy के शेयरों में उछाल,  5% से अधिक की तेजी, CLSA का बड़ा टार्गेट प्राइस
Last Updated: 1 दिन पहले

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA की शुरुआत के बाद, मंगलवार को स्विगी (Swiggy) के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। CLSA ने इस स्टॉक के लिए खरीद की सलाह दी है।

Swiggy: मंगलवार को शेयर बाजार में स्टॉक स्पेसफिक एक्टिविटी देखने को मिल रही है। इस क्रम में फेमस फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयरों में हलचल देखी गई है। स्विगी के शेयरों में दिन के शुरुआती सत्र में 5% से अधिक की तेजी आई, हालांकि बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली। इस पर असर ब्रोकरेज कंपनी CLSA की कवरेज शुरू करने का रहा है।

Swiggy के शेयरों में तेजी का कारण

स्विगी के शेयर मंगलवार को अच्छी तेजी के साथ 560 रुपये के स्तर पर खुले और इंट्राडे हाई के रूप में 567.80 रुपये के स्तर पर पहुंचे, जहां 5.6% की बढ़त दर्ज की गई। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है और इसके लिए 708 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है। CLSA के नोट में कहा गया है कि कंपनी क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी में अच्छी ग्रोथ की संभावना है। 

इसके अलावा, CLSA ने उम्मीद जताई कि ग्रोथ में तेजी और लाभप्रदता में सुधार के साथ स्विगी के एक्जिक्यूशन में भी सुधार की भारी संभावना है। फाइनेंशियल ईयर 24 से फाइनेंशियल ईयर 27 तक भारत में क्विक कॉमर्स बिजनेस 6 गुना बढ़ने की उम्मीद है।

स्विगी के सितंबर तिमाही के रिजल्ट

हाल ही में, नवंबर में स्विगी ने वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय रिजल्ट पेश किए हैं। जिसमें कंपनी ने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स से मजबूत राजस्व वृद्धि दिखाई। 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में स्विगी का घाटा 625.53 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 में दर्ज 611 करोड़ रुपये से अधिक है। हालांकि, सालाना आधार पर इसमें गिरावट दर्ज की गई है। 

वहीं, सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग राजस्व 11.77% बढ़कर 3,601.45 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में यह 3,222.22 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर राजस्व में 30% से अधिक की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है।

Leave a comment