Transformers कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, एक साल में 227% रिटर्न

🎧 Listen in Audio
0:00

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों में 8% की बढ़ोतरी, 726 करोड़ रुपये के GETCO ऑर्डर के बाद। एक साल में 227% रिटर्न, कंपनी को ऊर्जा ट्रांसमिशन क्षेत्र में फायदा होगा।

Transformers and Rectifiers Share Price: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को बीएसई पर 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई। यह तेजी कंपनी को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (GETCO) से 726 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद आई है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को ऑटो ट्रांसफॉर्मर्स और बस रिएक्टर्स की सप्लाई करनी है।

कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस काम को 18 महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा, जो लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी होने की तारीख से निर्धारित है। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने यह भी स्पष्ट किया कि यह ऑर्डर सामान्य कारोबारी गतिविधियों का हिस्सा है और यह किसी संबंधित पक्ष लेन-देन (related party transactions) का हिस्सा नहीं है।

शेयरों की प्रदर्शन रिपोर्ट

पिछले एक महीने में ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों में 10.10% की बढ़ोतरी हो चुकी है। हालांकि, पिछले तीन महीनों में शेयरों में 190% की गिरावट आई है। वहीं, छह महीनों में शेयर 75% बढ़े हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 227% का रिटर्न दिया है, जबकि बीते दो वर्षों में यह 363% तक बढ़ा है।

कंपनी को मिलेगा फायदा

इस डील से कंपनी को ऊर्जा ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करने का अच्छा मौका मिलेगा, जिससे भविष्य में और भी बड़े विकास की संभावना हो सकती है।

Leave a comment