Holi 2025: राधा रानी की नगरी में रंगों की बरसात, सीएम योगी ने किया शुभारंभ

Holi 2025: राधा रानी की नगरी में रंगों की बरसात, सीएम योगी ने किया शुभारंभ
अंतिम अपडेट: 2 दिन पहले

बरसाना में रंगोत्सव शुरू हो गया है, मथुरा नगरी रंगों में डूबी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज में भक्तों पर पुष्पवर्षा की, सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

CM Yogi at Barsana: होली के उत्सव की शुरुआत हो चुकी है, और पूरा मथुरा रंगों में सराबोर हो गया है। बरसाना में हर साल मनाए जाने वाले इस पारंपरिक रंगोत्सव में इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए।

लड्डू होली से हुआ उत्सव का आगाज

बरसाना में आज लड्डू होली का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं पर 20 कुंतल बूंदी के लड्डुओं की वर्षा की गई। मंदिर परिसर में मौजूद भक्त इन लड्डुओं को लूटने के लिए उत्साहित नजर आए।

भक्तों पर बरसीं खुशियां और फूल

राधा बिहारी इंटर कॉलेज से सामने आए वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा करते दिखे। उन्होंने स्वयं भी भक्तों संग रंग खेला और इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं को होली की बधाइयां दीं।

योगी आदित्यनाथ ने किया धर्मस्थलों का गुणगान

मुख्यमंत्री ने कहा, "महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं। ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की आस्था की प्रतीक है, जहां भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं हुईं।"

लड्डू होली के लिए खास तैयारियां

बरसाना में आयोजित इस विशेष होली में श्रद्धालुओं के लिए 10 कुंतल लड्डू तैयार किए गए। स्थानीय हलवाई बबलू शर्मा ने बताया कि उन्हें खासतौर पर भक्तों के लिए यह मिठाई बनाने का ऑर्डर मिला था। इस दौरान 10 कुंतल गुलाल भी भक्तों पर उड़ाया गया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

कल खेली जाएगी लठमार होली

लड्डू होली के बाद अब श्रद्धालु लठमार होली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कल नंदगांव और बरसाना की परंपरागत लठमार होली खेली जाएगी, जहां महिलाएं पुरुषों को प्रेमपूर्वक लाठियों से आशीर्वाद देंगी।

Leave a comment